Patna News: CM नीतीश जहां पढ़ते थे उस स्कूल में पहुंचे पटना DM, दिया निर्देश ,अब दिखेगा बिहार का सबसे अलग विद्यालय..

Patna News: सीएम नीतीश ने जहां से माध्यमिक तक की पढ़ाई की थी उस बख्तियारपुर में श्रीगणेश हाईस्कूल का नया पांच मंजिला भवन अप्रैल 2025 तक तैयार होने की योजना है।...

Shri Ganesh High School
बिहार का सबसे अलग विद्यालय...- फोटो : social Media

Patna News: बख्तियारपुर में श्रीगणेश हाईस्कूल का नया पांच मंजिला भवन अप्रैल तक तैयार होने की उम्मीद है। इसी विद्यालय में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पढ़ाई की थी। नीतीश कुमार ने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा श्री गणेश हाई स्कूल से प्राप्त की। वे एक परिश्रमी छात्र के रूप में जाने जाते थे और अक्सर विभिन्न विषयों में अपनी कक्षा में शीर्ष स्थान पर रहते थे। यह विद्यालय, जो 20वीं सदी की शुरुआत में स्थापित हुआ, शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध था, और नीतीश कुमार ने इस वातावरण में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। उनका प्रदर्शन माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा में अत्यंत उत्कृष्ट था, जिससे उन्हें राज्य के प्रमुख विज्ञान कॉलेज में प्रवेश पाने का अवसर मिला। शनिवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को समय पर पूरा किया जाए। इस विद्यालय का भवन बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित किया जा रहा है। नए भवन में 45 वर्ग कक्ष होंगे, जिनमें 2,250 विद्यार्थियों के लिए पठन-पाठन की व्यवस्था, 05 प्रयोगशालाएं, 04 स्मार्ट क्लास रूम, 01 खेल हॉल, 01 परीक्षा हॉल, 02 कॉमन रूम, 01 पुस्तकालय, 01 ऑडिटोरियम, लिफ्ट, शौचालय आदि की सुविधाएं शामिल होंगी। डीएम ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और इसे अप्रैल तक पूरा करने के लिए कहा है। भूतल पर भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के लिए एक-एक प्रयोगशाला भी होगी, साथ ही छात्रों और छात्राओं के लिए अलग-अलग कक्ष होंगे।

बता दें सीएम नीतीश ने जहां से माध्यमिक तक की पढ़ाई की थी उस बख्तियारपुर में श्रीगणेश हाईस्कूल का नया पांच मंजिला भवन अप्रैल 2025 तक तैयार होने की योजना है। इस नए भवन में छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।श्रीगणेश हाईस्कूल के नए भवन में कुल 45 कक्ष होंगे, जो 2,250 विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिए सक्षम होंगे।इसमें 5 प्रयोगशालाएँ शामिल होंगी, जिनमें भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान की प्रयोगशालाएँ शामिल हैं।चार स्मार्ट क्लास रूम भी बनाए जाएंगे, जो आधुनिक तकनीक से लैस होंगे। एक खेल हॉल और एक परीक्षा हॉल भी इस भवन का हिस्सा होंगे।छात्रों के अध्ययन के लिए एक पुस्तकालय और एक सभागार भी उपलब्ध रहेगा।लिफ्ट, शौचालय, कॉमन रूम आदि जैसी अन्य सुविधाएँ भी प्रदान की जाएंगी।

बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा इस विद्यालय के निर्माण कार्य को संचालित किया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।श्रीगणेश हाईस्कूल के नए भवन में भूतल पर भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान की प्रयोगशालाएँ, अलग-अलग कॉमन रूम तथा शौचालय होंगे।

तो श्रीगणेश हाईस्कूल के नए भवन में प्रथम तल पर  गणित की प्रयोगशाला, 11 कक्ष, स्टाफ रूम और शौचालय होंगे। तो द्वितीय तल पर पुस्तकालय, 11 कक्ष और स्मार्ट क्लास रूम होंगे और तृतीय तल पर कंप्यूटर लैब, 11 कक्ष और स्मार्ट क्लास रूम होंगे। तो चौथी मंजिल पर परीक्षा हॉल, 12 कक्ष और सभागार होगा।


Editor's Picks