फतुहा पुलिस का 'बुखार' उतारने वाला एक्शन: 25 हजार का इनामी कुख्यात दबोचा गया, थर-थर कांप रहे अपराधी

पटना पुलिस को कुख्यात अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। फतुहा पुलिस ने जिले के टॉप-25 इनामी अपराधियों की सूची में शामिल सुजीत कुमार उर्फ 'बुखार' को गिरफ्तार कर लिया है।

Patna - : पटना पुलिस को अपराधियों के खिलाफ जारी विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के टॉप-25 इनामी अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात सुजीत कुमार उर्फ 'बुखार' को फतुहा पुलिस ने रसलपुर के एक बगीचे से धर दबोचा है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी कुंदन कुमार ने बताया कि इस कुख्यात अपराधी पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे दर्जनों गंभीर मामले दर्ज थे और पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। 

गुप्त सूचना पर बगीचे में घेराबंदी

ग्रामीण एसपी कुंदन कुमार के अनुसार, रविवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 25 हजार का इनामी अपराधी सुजीत कुमार उर्फ 'बुखार' रसलपुर के पास एक बगीचे में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही SDPO फतुहा-1 और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी की और आरोपी को भागने का मौका दिए बिना गिरफ्तार कर लिया। 

अपराध का लंबा रहा है इतिहास

पकड़ा गया अपराधी बुखार यादव फतुहा और आसपास के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बना हुआ था। उस पर हत्या के प्रयास (Attempt to Murder), रंगदारी, आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी (SC/ST) अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। विशेष रूप से वह कांड संख्या 572/24 और 729/25 में मुख्य आरोपी था और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था। 

विशेष टीम की कार्यकुशलता की सराहना

इस सफल ऑपरेशन में फतुहा पुलिस की टीम ने अत्यंत सराहनीय कार्य किया है। ग्रामीण एसपी ने विशेष रूप से सब-इंस्पेक्टर शुभम कुमार, गौरव कुमार, नीतीश कुमार गौतम और केतु कुमार की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध के ग्राफ में कमी आएगी और आम जनता में सुरक्षा का भाव बढ़ेगा। 

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सुजीत कुमार के पास से एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया है। फिलहाल पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य गिरोह के सदस्यों और भविष्य की साजिशों के बारे में जानकारी मिल सके। ग्रामीण एसपी ने बताया कि उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

टॉप-25 अपराधियों पर पुलिस की नजर

पटना पुलिस ने जिले के टॉप-25 अपराधियों की एक सूची तैयार की है, जिन पर इनाम घोषित है। बुखार यादव की गिरफ्तारी इस सूची को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और फरार चल रहे अन्य इनामी बदमाशों की भी जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।