Patna Crime: पटना के गर्दनीबाग में बाथरूम में झांकने का विरोध करना पड़ा भारी, युवती से मारपीट! दोनों पक्षों से एफआईआर
Patna Crime: पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में बाथरूम में झांकने का विरोध करने पर युवती से मारपीट की गई है। दोनों पक्षों से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच में जुटी।
Patna Crime: पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से महिला सुरक्षा को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां बाथरूम में झांकने का विरोध करने पर एक युवती के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता ने इस संबंध में गर्दनीबाग थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी पीड़िता के भाई के खिलाफ आवेदन दिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता एक बैंक में कार्यरत कर्मचारी है और गर्दनीबाग इलाके में किराए के मकान में रहती है। युवती का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक पिछले तीन महीनों से उसे लगातार परेशान कर रहा था। पीड़िता ने बताया कि जब वह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकलती थी, तब आरोपी उस पर फब्तियां कसता था। शुरुआत में उसने इन हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में स्थिति गंभीर होती चली गई।
बाथरूम में नहाते समय झांकने का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक अक्सर बाथरूम में ताक-झांक करता था। मंगलवार की शाम जब वह बाथरूम में नहा रही थी, उसी दौरान आरोपी ने बाथरूम में झांककर उसे देखने की कोशिश की। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो मामला और बिगड़ गया।
विरोध पर आरोपी के घरवाले पहुंचे, मारपीट का आरोप
युवती का कहना है कि विरोध करने के बाद आरोपी के घर के लोग उसके घर आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस घटना के बाद वह थाने पहुंची, लेकिन आरोप है कि शुरुआत में उसकी शिकायत पर तुरंत कोई कार्रवाई नहीं हुई। गर्दनीबाग थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष के आवेदन पर भी अलग एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।