Patna-Gaya Highway:पटना से गया का सफर बनेगा आसान, इस दिन से शुरू होगा नया फोरलेन हाई-वे,इतना काम हुआ पूरा

Patna-Gaya Highway:पटना से गया हाई-वे सड़क परियोजना यात्रा समय में कटौती करेंगी। जानिए इन सड़क परियोजनाओं की अद्यतन जानकारी और निर्माण की स्थिति।

Patna-Gaya Highway
पटना से गया का सफर बनेगा आसान- फोटो : social Media

Patna-Gaya Highway: पटना से गया की यात्रा अब केवल डेढ़ घंटे में पूरी होगी। पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का कार्य 99 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है। इस परियोजना का उद्देश्य यात्रा को तेज और सुविधाजनक बनाना है, जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी और सड़क परिवहन में सुधार होगा।

इस फोरलेन सड़क की कुल लंबाई 127 किलोमीटर है, जिसमें से 126 किलोमीटर पर काम पूरा हो चुका है। केवल तीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर दो लेन का काम बाकी है।

इस परियोजना की कुल निर्माण लागत ₹1910.083 करोड़ रुपये है, जिसमें पांच आरओबी, 20 अंडरपास, चार फ्लाईओवर और आठ बाइपास शामिल हैं।

यह फोरलेन सड़क बिहार के तीन जिलों—पटना, जहानाबाद और गया—से होकर गुजरेगी। इसका निर्माण विभिन्न पैकेजों में किया गया है, जिससे कार्य को व्यवस्थित तरीके से पूरा किया जा सके।

पथ निर्माण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह फोरलेन सड़क जल्द ही आम जनता के लिए खोल दी जाएगी।

पहले पटना से गया जाने में लगभग 3-4 घंटे लगते थे। लेकिन अब इस नए फोरलेन के खुलने के बाद यह समय घटकर सिर्फ डेढ़ घंटे रह जाएगा।

इससे न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि पर्यटकों को भी लाभ होगा, क्योंकि बोधगया जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी।

Editor's Picks