Muzaffarpur Crime: फिल्मी अंदाज में हुई लूट का पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, चार लुटेरे धराए, लूटी रकम बरामद! हथियार, हैवानियत का पर्दाफाश

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र मेंहुए एक सनसनीखेज लूट कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

Muzaffarpur Crime
फिल्मी अंदाज में हुई लूट का पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा,- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में 21 अप्रैल को हुए एक सनसनीखेज लूट कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। भटही गांव के पास NH-28 पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने निजी फाइनेंस कंपनी समाज उन्नति केंद्र के लोन एजेंट मंटू कुमार से हथियार के बल पर 55,750 रुपये लूट लिए थे और फरार हो गए थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। खुद ग्रामीण एसपी विद्यासागर इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे।

पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सबसे पहले लूट में लाइनर की भूमिका निभाने वाले सनी कुमार को गिरफ्तार किया गया। सनी की निशानदेही पर तीन अन्य लुटेरों को भी दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम, बैग और अन्य सामान बरामद कर लिया है।

Nsmch

पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा