पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संगम कुमार साहू का हुआ शपथ, सीएम नीतीश हुए शामिल
जस्टिस संगम कुमार साहू ने पटना हाईकोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला। उनकी नियुक्ति भारत सरकार के विधि एवं न्याय विभाग की 1 जनवरी 2026 की अधिसूचना के तहत हुई है।
Patna High Court : पटना उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथग्रहण समारोह बिहार लोक भवन, पटना में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। साथ ही उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई मंत्रीगण शपथ समारोह में शामिल हुए।
ओडिशा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश रहे जस्टिस संगम कुमार साहू ने पटना हाईकोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला। उनकी नियुक्ति भारत सरकार के विधि एवं न्याय विभाग की 1 जनवरी 2026 की अधिसूचना के तहत हुई है। इस अधिसूचना के आधार पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया।
शपथग्रहण समारोह में राज्य सरकार के कई मंत्री, पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह के दौरान न्यायपालिका की स्वतंत्रता और संविधान के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।
जस्टिस संगम कुमार साहू के कार्यभार संभालने से पटना हाईकोर्ट के न्यायिक कार्यों को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।