Bihar News: विदेश में नए साल का जश्न मनाना है तो जान लीजिए, नीतीश सरकार ने की बस सेवा की शुरुआत, जानिए कितना होगा किराया

Bihar News: बिहार के लोगों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नीतीश सरकार एक बार फिर पटना से काठमांडू और जनकपुर जाने वाली बस सेवा को एक बार शुरु करने का निर्णय लिया है।

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला - फोटो : social media

Bihar News:  नए साल में नीतीश सरकार ने बिहार के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। नीतीश सरकार ने पटना से काठमांडू और जनकपुर जाने वाली बस सेवा को एक बार फिर शुरु करने का निर्णय लिया है। दरअसल, नए साल में पटना से काठमांडू और जनकपुर के बीच अंतरदेशीय बस सेवा एक बार फिर शुरू होने जा रही है। इसके लिए ऐसे भारतीय ऑपरेटर की तलाश की जा रही है, जो भारत और नेपाल सरकार के बीच हुई सहमति के तहत तय शर्तों को पूरा कर सके।

पहले भी चलाई जाती थी बसें 

दरअसल, वर्ष 2019 में भारत और नेपाल सरकार के बीच अंतरदेशीय बस सेवा संचालन को लेकर सहमति बनी थी। इसके बाद भारत–नेपाल मैत्री बस सेवा शुरू की गई थी। इसके तहत पटना से काठमांडू और जनकपुर के लिए दो-दो बसें चलती थीं। दोनों रूट पर एक-एक बस भारतीय ऑपरेटर और एक-एक बस नेपाली ऑपरेटर द्वारा संचालित की जाती थी।

पीपीपी मोड पर था संचालन

यह बस सेवा पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर चलाई जा रही थी। नेपाली ऑपरेटर द्वारा संचालित बसें अब भी चल रही हैं, लेकिन भारतीय ऑपरेटर की बस सेवा पिछले करीब छह महीनों से बंद है। इसकी वजह भारतीय ऑपरेटर का कॉन्ट्रैक्ट पीरियड समाप्त होना है। बीएसआरटीसी ने निजी ऑपरेटर के साथ सीमित अवधि के लिए अनुबंध किया था। टेंडर की शर्तों के अनुसार बसों का नया होना अनिवार्य था। पांच साल तक सेवा देने के बाद भारतीय ऑपरेटर की बसें पुरानी हो चुकी थीं, जिस कारण उसके कॉन्ट्रैक्ट का नवीनीकरण नहीं हो सका।

यात्रा समय और किराया

भारत–नेपाल मैत्री बस सेवा के तहत पटना से काठमांडू पहुंचने में लगभग 20 घंटे लगते हैं, किराया 1250 रुपये है। तो वहीं पटना से जनकपुर की यात्रा लगभग 6 घंटे में पूरी होती है, किराया 375 रुपये है। बसें 44 सीटर हैं, जिनमें केवल बैठने की सुविधा उपलब्ध है। अब नए ऑपरेटर के चयन के बाद उम्मीद की जा रही है कि नए साल से पटना से काठमांडू और जनकपुर की बस सेवा फिर से नियमित रूप से शुरू हो जाएगी।