Patna Metro News: पटना मेट्रो का इंतजार खत्म, पहले कॉरिडोर में 14 स्टेशन, जानिए कौन कौन? मिलेगी ये सुविधाएं...
Patna Metro News: पटना मेट्रो जल्द ही शुरु होने वाला है। मेट्रो की शुरुआत 15 अगस्त से होगी। पहले कॉरिडोर में 14 स्टेशन बनाए गए हैं। इन मेट्रो स्टेशन में क्या क्या सुविधाएं होगी आइए जानते हैं....
Patna Metro News: बिहार के लोगों को जल्द ही मेट्रो की सुविधा मिलने वाली है। मेट्रो की शुरुआत की इंतजार कर रहे पटनावासियों के लिए अच्छी खबर है। जानकारी अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यानी 15 अगस्त को राजधानी में मेट्रो सेवा की शुरुआत की जा सकती है। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो सेवा का लोकार्पण कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की देखरेख में पटना मेट्रो परियोजना तेजी से अपने अंतिम चरण में है।
15 अगस्त से ले सकेंगे आदंन
राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने भी संकेत दिया है कि उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के मलाही पकड़ी से आईएसबीटी खंड पर मेट्रो संचालन की तैयारी 15 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। प्रारंभिक चरण में मेट्रो सेवा में तीन रेक होंगे। जिनमें लगभग 150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। मेट्रो अधिकतम छह वातानुकूलित कोचों के साथ संचालित होगी। हर कोच में सीसीटीवी कैमरा, वाई-फाई कनेक्टिविटी और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट की सुविधा होगी।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मेट्रो स्टेशन
मेट्रो स्टेशनों को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जिनमें कैफेटेरिया और शॉपिंग एरिया शामिल होंगे। मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक 14.45 किलोमीटर लंबे ट्रैक में से शुरुआत में 6.63 किलोमीटर का एलिवेटेड हिस्सा चालू किया जाएगा। इस खंड में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और आईएसबीटी स्टेशन शामिल होंगे। भविष्य में मलाही पकड़ी से पटना यूनिवर्सिटी की ओर दो और स्टेशन जोड़े जाएंगे।
2019 में रखी गई थी आधारशिला
गौरतलब है कि पटना मेट्रो परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में रखी थी। पटना मेट्रो दो प्रमुख कॉरिडोर में संचालित होगी। पहला कॉरिडोर 17.93 किलोमीटर लंबा है, जो दानापुर से खेमनीचक तक नेहरू पथ होते हुए जाएगा। इस कॉरिडोर पर सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र, रुकनपुरा, चिड़ियाघर और विकास भवन जैसे 14 स्टेशन होंगे। दूसरा कॉरिडोर मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक फैला हुआ है, जो राजेंद्र नगर, पटना यूनिवर्सिटी, गांधी मैदान और आकाशवाणी होते हुए पटना जंक्शन से जुड़ता है। राजधानी पटना के विकास में एक नई उपलब्धि जोड़ने वाली यह मेट्रो सेवा आने वाले समय में शहर की यातायात व्यवस्था को नया आयाम देगी।