Bihar Politics:होली पर निशांत ने जेडीयू के इन बड़े नेताओं से की मुलाकात,बिहार में सियासी हलचल तेज

Bihar Politics: निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की चर्चाएँ तेज हो गई हैं, और यह संभावना जताई जा रही है कि वे जल्द ही जदयू में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।

निशांत कुमार
निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री !- फोटो : social Media

Bihar Politics:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। 9 साल बाद मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जदयू के सभी बड़े  नेता शामिल हुए। सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार पहली बार जदयू नेताओं से मिले और सार्वजनिक रुप से  होली खेली। 

होली के अवसर पर आयोजित एक समारोह में, निशांत ने पहली बार जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के नेताओं से मुलाकात की। इस समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर किया गया था, जो पिछले नौ वर्षों में पहली बार हुआ था। इस कार्यक्रम में जदयू के वरिष्ठ नेता शामिल हुए और निशांत ने उनके साथ होली खेली।

इससे पहले, पटना स्थित जदयू कार्यालय के बाहर कई पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें लिखा था, “बिहार की जनता करे पुकार, निशांत का राजनीति में है स्वागत।” इन पोस्टरों ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को और तेज कर दिया है कि क्या निशांत कुमार सक्रिय राजनीति में कदम रखने वाले हैं। एक अन्य पोस्टर में उन्हें होली और रमजान की शुभकामनाएं दी गई थीं और पार्टी में शामिल होने की अपील की गई थी।

हालांकि, निशांत कुमार ने अभी तक सक्रिय राजनीति में आने के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन उनके पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की उनकी इच्छा स्पष्ट है। उन्होंने पहले ही एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) से भी अपील की थी कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाए।

निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की चर्चाएँ तेज हो गई हैं, और यह संभावना जताई जा रही है कि वे जल्द ही जदयू में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।


Editor's Picks