पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी: प्रकाश पर्व पर महिला से लूटपाट करने वाले 4 नाबालिग दबोचे, चाकू और मोबाइल बरामद
पटना में प्रकाश पर्व के दौरान हुई लूट की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में 4 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है जिनके पास से लूट का सामान और हथियार बरामद हुए हैं।
Patna - पटना पुलिस ने प्रकाश पर्व के दौरान चौक थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई लूट की घटना का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 4 विधि-विरुद्ध बालकों (नाबालिगों) को निरुद्ध किया है और उनके पास से लूटा गया सामान व हथियार बरामद किए हैं।
तड़के सुबह दिया था वारदात को अंजाम
घटना 28 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 4:30 बजे की है, जब प्रकाश पर्व के दौरान एक महिला के साथ असामाजिक तत्वों ने लूटपाट की। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने महिला पर चाकू से हमला कर उसे घायल भी कर दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को अस्पताल पहुँचाया और मामले की जाँच शुरू की।
CCTV फुटेज से हुई अपराधियों की पहचान
वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) पटना, कार्तिकेय के. शर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे अपराधियों की पहचान संभव हो सकी।
नशे की लत के लिए करते थे अपराध
पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में 4 नाबालिगों को पकड़ा गया, जिनकी उम्र 14 से 16 साल के बीच है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी नशे के आदी हैं और अपनी नशीली जरूरतों को पूरा करने के लिए सुनसान गलियों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने निम्नलिखित सामान बरामद किया है: 08 चाकू (वारदात में प्रयुक्त हथियार), 01 लूटा गया पर्स, 01 मोबाइल फोन, ₹1,800/- नकद राशि
पुलिस की समाज से अपील
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस घटना के बाद समाज और अभिभावकों से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों की गतिविधियों और संगति पर नजर रखें ताकि वे नशे और अपराध की दलदल में न फंसें। पुलिस प्रशासन नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है और इसमें जनता का सहयोग अपेक्षित है।