दो बड़े मर्डर केस का 24 घंटे में पर्दाफाश! अपनों का खून बहाने वाले और साजिशकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा, फरार होने की हर चाल हुई नाकाम
पटना में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले दो अलग-अलग सनसनीखेज हत्याकांडों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक महिला की उसके पति द्वारा की गई हत्या और दीघा में हुए देवराज सिंह अपहरण-हत्याकांड का खुलासा किया है।
Patna - पटना पुलिस ने राजधानी में हुए दो अलग-अलग हत्या के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए मुख्य आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। कदमकुआं और दीघा थाना क्षेत्रों में हुई इन वारदातों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी है।
पति ही निकला पत्नी का हत्यारा
कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक महिला का शव उसके घर से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया था, जिसके नाक से खून आ रहा था। पुलिस जांच और एफएसएल (FSL) टीम के निरीक्षण के बाद यह बात सामने आई कि महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी। आरोपी पति वारदात के बाद अपने गांव भाग गया था और वहां लोगों को घटना के बारे में बता भी रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज होने के महज 30 घंटे के भीतर आरोपी राजू शाह को गिरफ्तार कर लिया।
अपहरण और हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
दूसरा मामला दीघा थाना क्षेत्र का है, जहां वर्ष 2024 में देवराज कुमार सिंह नामक व्यक्ति के अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी थी, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता दीपू उर्फ 'भोंदा' फरार चल रहा था। विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए रामजी चक निवासी दीपू को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की सख्ती और संदेश
पटना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें सक्रिय हैं ताकि राजधानी में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
रिपोर्ट - अनिल कुमार