बेऊर जेल से बंद अपराधी के नाम पर चल रहा रंगदारी मांगने का खेल, बैंक मैनेजर और स्कूल संचालक से इतने लाख की डिमांड, जानें पूरा मामला
Patna - पटना के एचडीएफसी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को धमकी देने वाला और एक निजी स्कूल संचालक से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले बड़े गिरोह के दो सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामला पटना के चित्रगुप्त नगर और पत्रकार नगर थाना पुलिस ने साझा करवाई मे धमकी देने वाले कुख्यात जेल में बंद अजय वर्मा के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो अपराधकर्मियों विक्की कुमार शेखर और छोटू उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार किया है।
पटना पुलिस की माने तो जेल में रहकर अपराधिक घटनाओं को अपराधी अंजाम देते हैं। पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि दो मामलों में एक ही गिरोह के सदस्यों पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में निजी स्कूल संचालक और चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में HDFC बैंक के सहायक प्रबंधक को धमकी देने वाला कुख्यात अपराधकर्मी अजय वर्मा गिरोह के सदस्यों के बलपर घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई।
दोनो मामलों के संज्ञान में आते ही पटना पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा ने आदेश पर पटना पूर्वी एसपी के नेतृत्व में पटना सदर एसपी के साथ टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया।
मामले की पड़ताल में दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं जिस मोबाइल से व्हाट्सअप कॉल और मैसेज के जरिए कुख्यात जेल में बंद अपराधकर्मी अजय वर्मा का नाम लेकर धमकी भरा मैसेज किया गया उसका पता लगाने पर मालूम हुआ कि ये नंबर किसी शिवा कुमार नाम के व्यक्ति के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया था। जिसका अनुसंधान के क्रम में पता चला है और वह भी अजय वर्मा गिरोह के सदस्यों से जुड़ा हुआ है।
पटना पूर्वी एसपी ने कहा कि दरअसल गिरफ्तार विक्की कुमार शेखर चार्टर्ड अकाउंटेंसी का काम किया करता था इसके फर्जीवाड़े का पता चलने पर उसे वहां से निकाल दिया गया था। पूछताछ में विक्की कुमार शेखर ने बताया कि वह अजय वर्मा के परिवार से जुड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराध कमी विक्की कुमार शेखर और छोटू और अभिषेक की पूर्व में साइबर फ्रॉड मामले में तलाश थी जिस मामले में साइबर फ्रॉड के रूपयों को लेकर खोज बिन चल रही थी वहीं साइबर फ्रॉड के 50 हजार की राशि बैंक में होल्ड होने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने HDFC बैंक सहायक प्रबंखंध को धमकी भरा मैसेज भेजा। साथ ही निजी स्कूल संचालक से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी।पटना पूर्वी एसपी ने बताया कि इस मामले की पड़ताल जारी है कुख्यात अपराधकर्मी अजय वर्मा को जेल शिफ्टिंग की अनुशंसा की गई है।,
पटना से अनिल की रिपोर्ट