Patna police - पटना पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोप में सात नाबालिगों पर किया केस, जमानत के लिए पहुंचे कोर्ट
Patna police - हत्या की कोशिश के इल्जाम में पुलिस ने सात नाबालिगों के खिलाप केस दर्ज किया है। आज सभी आरोपी बच्चे कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। जिसके बाद सभी हैरान हो गए।
Patna - राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें सात नाबालिग बच्चों को हत्या के प्रयास का आरोपी बना दिया गया है. इन सातों बच्चों को आज कोर्ट में हाजिर होकर जमानत लेनी पड़ीहै.
घटना पटना जिले के खुसरूपुर थाने का है यहां इन बच्चों के पड़ोस में रहने वाली एक महिला और रिश्ते में चाचा ने इन सभी पर उनके अभिभावकों के साथ-साथ ट्रैक्टर चढ़कर जान से मारने की साजिश रचने का केस दर्ज कर दिया.। थाने ने बाकायदा इन पर केस भी दर्ज कर लिया। आज यह सभी बच्चे पटना सिटी बिहार न्यायालय में जमानत लेने पहुंचे। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार इन सभी का क्लोजर रिपोर्ट पुलिस की तरफ से कोर्ट में दाखिल नहीं किया गया।
दरअसल पुलिस ने केस दर्ज करते समय बच्चों की उम्र दर्ज नहीं कराई गई थी। ऐसे में पुलिस द्वारा उनके अभिभावकों के साथ-साथ उन्हें भी आरोपी बनाया गया और अब पता चल रहा है कि यह सभी नाबालिग है।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला खुसरुपुर थाना के बैकुंठपुर से जुड़ा है. जहां बीते 18 अगस्त को इंदू देवी नाम की महिला पर संजय गोप नाम के व्यक्ति ने ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की थी। लेकिन वह अपने इरादे में कामयाब नहीं हुए। इस दौरान शोर मचाने पर उनके गुट के कई लोग वहां पहुंच गए और इंदू देवी साथ गाली गलौज करने लगे। इंदू देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि इसी मोहन गोप नाम के युवक ने मुझ पर गोली चला दी। लेकिन गोली सिर के ऊपर से निकल गई। इसके बाद यह लोग मेरे घर में घुस गए और 50 हजार नगदी सहित गहने लूट लिए। साथ ही मुझे धमकी दी कि ससुर द्वारा किए केस में वापस ले, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
इस मामले में पीड़िता ने थाने में केस किया। जिसमें उन्होंने बच्चों का नाम भी आरोपियों में शामिल कर लिया। अब केस दर्ज होने के बाद इन बच्चों को कोर्ट में जाना पड़ा।
पटना से अनिल की रिपोर्ट