Traffic Advisory:पटना पुलिस ने वैलेंटाइन डे को लेकर जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी,घर से निकलने से पहले देख लें रूट
![Patna Police Patna Police](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/13Feb2025/13022025184950-0-c0c3f432-aa08-43e0-9533-dbb766df6c6a-2025184950.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
N4N डेस्क: इश्क के इजहार खातिर पूरी दुनिया में 14 फरवरी का दिन वैलेंटाइन डे के तौर पर सेलेब्रेट किया जाता है. बड़ी सख्या में राजधानी पटना में भी युवा जोड़े सड़कों पर निकलते है पार्कों में युवाओं की भीड़ होती है. इसको देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में ताकि किसी भी तरह की ट्राफिक समस्या न हो. दरअसल अमूमन देखने को मिलता है कि युवा वर्ग कई बार बिना हेलमेट के ही बाइक लेकर फर्राटे भरते है और सार्वजनिक स्थानों और पार्कों के आसपास इधर-उधर बाइक लगा देते हैं. कहीं कोई कार लगा देता है. इसको देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से को दिशा-निर्देश जारी किया है. साथ ही अपील भी की है की यातायात को सुचारू रूप से चलाने में पटना ट्रैफिक पुलिस की मदद करें.
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अजीत कुमार ने बाइक चालकों से हेलमेट लगाने की अपील की है वहीं कार चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की है. साथ ही युवाओं और चालकों को रफ ड्राइविंग करने से मना किया गया है. उन्होंने कहा कि बेली रोड पर यातायात का दबाव होने पर डुमरा चौकी से पूरब ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा. यहां से सभी वाहनों को हवाई अड्डा की ओर से डायवर्ट कर दिया जाएगा. पुनाईचक यातायात पोस्ट से पश्चिम ऑटो और ई रिक्शा का परिचालन नहीं होगा. यहां से इन वाहनों को बाएं मोड़ते हुए मंगल रोड पर डायवर्ट कर वापस किया जाएगा.
इको पार्क की ओर नहीं जायेंगे वाहन
ट्राफिक डीएसपी ने बताया की सर्कुलर रोड से आगे इको पार्क की ओर वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. हालांकि सरकारी वाहन एवं सरकारी कर्मियों के वाहन के लिए छूट रहेगी. इस प्रकार कर्पूरी गोलंबर से आगे इको पार्क की ओर कोई भी वाहन (सरकारी वाहन एवं कर्मियों के वाहन को छोड़कर) नहीं जाने दिया जाएगा. चिड़ियाखाना के गेट नंबर एक और राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास कोई भी वाहन सड़क पर पार्क नहीं होगा. कुम्हरार पार्क के पास मुख्य सड़क पर वाहन का पड़ाव वर्जित रहेगा. सभी यातायात पोस्ट पर नियुक्त पदाधिकारी और यातायात पुलिसकर्मी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही अजीत कुमार ने कहा कि भीड़ वाले स्थलों पर किसी तरह की पार्किंग नहीं होगी. इमरजेंसी में अगर किसी प्रकार के वाहन की पार्किंग की जाती है तो पुलिस अधीक्षक की ओर से चार क्रेन की प्रतिनियुक्ति की गई है. क्रेन से वाहनों को जब्त किया जाएगा. फाइन देना पड़ सकता है.