25 हजार के ईनामी को पटना पुलिस ने यहाँ से दबोचा, पूछताछ जारी
कुख्यात अपराधी सुबोध कुमार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. पटना पुलिस की डीआरआई टीम ने हत्या सहित कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहे सुबोध को लुधियाना से गिरफ्तार किया है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर अहम खुलासे की उम्मीद कर रही है.
राजधानी पटना का कुख्यात अपराधी सुबोध कुमार आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पटना पुलिस की विशेष टीम (DRI) ने हत्या सहित कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहे सुबोध को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है। सुबोध कुमार पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं। मनेर के एक मामले में वह फरार चल रहा था। उस पर पटना पुलिस की ओर से 25000 रुपए के इनाम भी रखा गया था। पटना पुलिस सुबोध की तलाश काफी समय से कर रही थी, इसलिए इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस को अहम खुलासों की उम्मीद
पटना पुलिस अब गिरफ्तार किए गए कुख्यात अपराधी सुबोध कुमार से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे होंगे, जिससे उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य संगीन वारदातों की जानकारी मिल सकेगी। दरअसल,तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट के आधार पर उसकी लोकेशन पंजाब में ट्रेस हुई और एक विशेष टीम ने उसे धर दबोचा।DRI टीम की इस कार्रवाई के बाद पटना पुलिस ने राहत की सांस ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है, ताकि सुबोध कुमार को उसके किए गए अपराधों के लिए सजा मिल सके।