पटना पुलिस का 'ऑपरेशन गन': हथियार लहराने वाले और फरार अपराधी समेत तीन दबोचे गए, देसी कट्टा बरामद

पटना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार चमकाना पड़ा भारी, बिहटा और पालीगंज से अवैध कट्टा व शराब के साथ 3 गिरफ्तार

पटना पुलिस ने अवैध हथियारों और शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बिहटा और पालीगंज थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग कार्यवाइयां करते हुए कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन छापों के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से अवैध देसी कट्टा, कारतूस का खोखा और भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना और सोशल मीडिया पर निगरानी के आधार पर की गई।

फरार अपराधी कृष्ण यादव सलाखों के पीछे

पहला मामला बिहटा थाना क्षेत्र का है, जहाँ पुलिस ने परेव गांव में दबिश देकर कृष्ण यादव नामक अपराधी को धर दबोचा। गौरतलब है कि एक दिन पहले पुलिस ने कृष्ण के घर पर छापेमारी की थी, जहाँ से एक देसी कट्टा और गोली का खोखा मिला था, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा था। सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि लगातार पीछा करने के बाद आखिरकार फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा भारी

दूसरी कार्रवाई पालीगंज थाना क्षेत्र में हुई, जहाँ सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करना दो युवकों को महंगा पड़ गया। इंटरनेट पर हथियार लहराते हुए फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित संज्ञान लिया और दबिश दी। पुलिस ने इस मामले में सरवन मांझी और अरुण मांझी को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान इनके पास से न सिर्फ एक देसी कट्टा बरामद हुआ, बल्कि लगभग 7 लीटर अवैध देसी शराब भी जब्त की गई है।

अपराधियों से पूछताछ और पुलिस की चेतावनी

एएसपी भानु प्रताप सिंह के अनुसार, पकड़े गए सभी अपराधियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि इनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर उनकी पैनी नजर है और ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल, बिहटा और पालीगंज पुलिस इन मामलों में आगे की कानूनी कार्यवाही और छापेमारी में जुटी हुई है।