₹5 लाख की सुपारी देकर हुई थी अमन शुक्ला की हत्या, 3 शूटर गिरफ्तार, साजिश का मास्टरमाइंड कौन, जानें

बीते 5 जनवरी को हुए चर्चित अमन शुक्ला हत्याकांड का पटना पुलिस और डीआईयू (DIU) की टेक्निकल टीम ने सफल उद्भेदन कर दिया है। पुलिस की जांच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि डकैती मामले के आरोपित रहे अमन शुक्ला की हत्या के लिए ₹5 लाख की सुपारी दी गई थी।

Patna : राजधानी पटना के चर्चित अमन शुक्ला हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए पटना पुलिस और डीआईयू (DIU) की टेक्निकल टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीते 5 जनवरी को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा है। जांच में खुलासा हुआ है कि अमन शुक्ला की हत्या के लिए ₹5 लाख की सुपारी दी गई थी।

टेक्निकल टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

हत्याकांड के बाद से ही पटना पुलिस की विशेष टीम और DIU (District Intelligence Unit) की टेक्निकल टीम मामले की छानबीन में जुटी थी। वैज्ञानिक साक्ष्यों और तकनीकी सर्विलांस की मदद से पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

हथियार और कारतूस बरामद

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है। इनमें 3 अवैध हथियार बरामद किए गए। भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और मैगजीन जब्त की गई। 

₹5 लाख की सुपारी और आपराधिक पृष्ठभूमि

पुलिसिया पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि अमन शुक्ला को रास्ते से हटाने के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। गौरतलब है कि मृतक अमन शुक्ला खुद भी पाक-साफ नहीं था; वह पहले एक डकैती मामले में आरोपित रह चुका था।

पटना एसएसपी ने कहा कि सोनू उर्फ कल्लू ने 5 लाख की सुपारी देकर अमन शुक्ला की हत्या सुपारी देकर करवाई ।हत्या आपसी बर्चस्व और अपराधिक योजना में सोनू उर्फ कल्लू को शामिल नहीं करना विवाद हत्या का कारण बना है। गिरफ्तार अपराधी धर्मेंद्र ,सुजीत और जितेंद्र गिरफ्तार । वही घटना का मुख्य साजिशकर्ता सोनू उर्फ कल्लू हत्या की प्लानिंग कर कोर्ट में सरेंडर कर चुका था जिससे उसपर शक न हो।

क्या था मामला?

बीते 5 जनवरी को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अमन शुक्ला की हत्या कर दी गई थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। 

रिपोर्ट - अनिल कुमार