Bihar News: पटना रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, FOB से कूदा युवक, 25 हजार वोल्ट के तार से टकराया, जिंदा जला

Bihar News: पटना रेलवे स्टेशन पर एक युवक अचनाक एफओबी से कूद गया जिसके बाद को 25 हजार वोल्ट के तार से टकरा गया। इस घटना से रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

Patna railway station
Patna railway station - फोटो : social media

Bihar News:  पटना जंक्शन पर शनिवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जब एक युवक पश्चिमी फुटओवर ब्रिज (एफओबी) से कूद गया और 25 हजार वोल्ट के बिजली के तार से टकराने के बाद जिंदा जल गया। यह घटना प्लेटफार्म 8 और 9 के बीच हुई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ के बीच टहलते हुए पश्चिमी फुटओवर ब्रिज पर गया। वह दो-तीन बार वहां चक्कर लगाने के बाद अचानक पुल की 5 फुट ऊंची जाली पर चढ़ा और नीचे कूद गया। नीचे गिरने से पहले ही वह 25 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे वह तुरंत आग की लपटों में घिर गया और रेलवे ट्रैक पर गिरते ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों और पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता। युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसका पूरा शरीर बुरी तरह जल चुका था। पटना जंक्शन जीआरपी थानेदार राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks