Patna Highcourt: पटना साहिब के नवनिर्वाचित विधायक रत्नेश कुमार कुशवाहा को विशेष सम्मान, एडवोकेट्स एसोसिएशन की तरफ से मिलेगा विशेष प्रतिष्ठा

Patna Highcourt: नवनिर्वाचित विधायक बने रत्नेश कुमार को एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।

पटना साहिब के नवनिर्वाचित विधायक रत्नेश कुमार कुशवाहा को विशेष सम्मान- फोटो : reporter

Patna Highcourt:पटना हाईकोर्ट के प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं में शुमार और हाल ही में पटना साहिब से विधानसभा का नवनिर्वाचित विधायक बने रत्नेश कुमार उर्फ रत्नेश कुशवाहा को एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संविधान दिवस के पावन अवसर पर, 3 दिसंबर, 2025 को अपराह्न 4 बजे पटना हाईकोर्ट के मेन हॉल में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

 रत्नेश कुशवाहा न केवल न्याय के क्षेत्र में अपनी न्यायप्रियता और कानूनी कौशल के लिए जाने जाते हैं, बल्कि विधानसभा में भी अपने सक्रिय और जनहितैषी दृष्टिकोण के लिए लोकप्रिय हैं। एडवोकेट्स एसोसिएशन के सदस्य और कोर्ट परिसर के अधिवक्ता इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें शुभकामनाएँ देंगे। समारोह में सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा, जिससे न्याय और राजनीति के दोनो क्षेत्रों में उनके योगदान को मान्यता मिलेगी।

कुशवाहा पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट्स एसोसिएशन के एक सम्मानित सदस्य भी हैं। संविधान दिवस के पावन अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बात की जानकारी एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने दी है।