Patna School Timing:पटना के स्कूल खुल गए, टाइमिंग में हुआ बदलाव, डीएम का नया आदेश जानें
Patna School Timing: पटना जिले में ठंड और शीतलहर के बीच बंद पड़ी शिक्षा की राह अब पूरी तरह बहाल हो गई है। 17 जनवरी से जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में सभी कक्षाओं की पढ़ाई फिर से सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है।
Patna School Timing: पटना जिले में ठंड और शीतलहर के बीच बंद पड़ी शिक्षा की राह अब पूरी तरह बहाल हो गई है। 17 जनवरी से जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में सभी कक्षाओं की पढ़ाई फिर से सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है। बिहार में बीते दिनों पड़ रही प्रचंड ठंड और सर्द हवाओं के चलते प्रशासन ने एहतियातन स्कूलों पर पाबंदी लगाई थी, लेकिन मौसम में आई हल्की राहत के बाद जिला प्रशासन ने यह रोक हटा ली है।
पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए साफ किया कि जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों को अनुमति दी जाती है। हालांकि बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए एक अहम शर्त भी रखी गई है। आदेश के अनुसार किसी भी शिक्षण संस्थान में सुबह 9 बजे से पहले कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। स्कूलों का संचालन 9 बजे के बाद ही किया जाएगा। यह व्यवस्था फिलहाल 20 जनवरी तक लागू रहेगी। मौसम की स्थिति में और सुधार होने पर स्कूल टाइमिंग में अतिरिक्त राहत देने पर भी विचार किया जाएगा।
बता दें कि पटना समेत बिहार के कई जिलों में जनवरी की शुरुआत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बेहाल कर दिया था। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सबसे पहले आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया था। यह पाबंदी 11 जनवरी तक प्रभावी रही। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से कक्षाओं को खोला गया।
12 जनवरी से कक्षा छह से आठ तक के विद्यालय खोल दिए गए थे, जबकि कक्षा पांच तक की पढ़ाई पर रोक बरकरार रही। इसके बाद 14 जनवरी से कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को अनुमति दी गई, लेकिन प्री-प्राइमरी और प्राइमरी के बच्चों की छुट्टियां जारी रहीं। अब प्रशासन ने सभी कक्षाओं पर लगी रोक पूरी तरह हटा दी है।
स्कूल खुलने के फैसले से जहां अभिभावकों ने राहत की सांस ली है, वहीं शिक्षकों और विद्यार्थियों में भी उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाए, ताकि ठंड के मौसम में किसी तरह की परेशानी न हो।