patna police - होली में हुड़दंग करनेवालों से निपटने के लिए पटना एसएसपी का प्लान तैयार, कहा - कोई नहीं बचेगा
patna police - पटना जिले में होली को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी कर ली गई है। पटना एसएसपी ने इस संबंध में बताया सोशल मीडिया से लेकर प्रमुख जगहों को अलर्ट जारी किया है। किसी घटना को लेकर तत्काल एक्शन लेने के लिए कहा गया है।

PATNA - होली का त्योहार नजदीक है। इस दौरान गली मोहल्ले में होली के नाम पर हुड़दंग करनेवालों की तादाद भी बढ़ जाती है। ऐसे लोगों की धड़पकड़ को लेकर पटना एसपएसपी अवकाश कुमार का प्लान तैयार है। आज पटना कोतवाली थाने में निरीक्षण के दौरान उन्होंने होली के दौरान हादसों को लेकर कहा कि पुलिस की तैयारी पूरी है और सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि पटना के सभी थानों को इस संबंध में विशेष निगरानी रखने के लिए कहा गया है। वहीं जहां कहीं भी सुरक्षा को लेकर स्पेशल रिक्वायरमेंट की जरुरत है, उसी पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। ताकि माहौल खराब करनेवालों को समय रहते पकड़ा जा सके।
कोतवाली में व्यवस्थाओं का जायजा लिया
इसस पहले बिना पूर्व सूचना के पटना एसएसपी के पहुंचने के बाद कोतवाली में हड़कंप मच गया। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि यहां कई पहलूओं और कांड के निष्पादन की समीक्षा की गई। साथ ही सीसीटीएनएस पर जिन्हें काम करना नहीं आता है, उन्हें काम सिखाने के लिए विशेष व्यवस्था करने के लिए कहा गया। वहीं मालखाने को लेकर गाइडलाइन के अनुसार काम करने के लिए कहा गया है। साथ ही थाने की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई.
REPORT - ANIL KUMAR