Chandan Mishra Murder Case: सुबह सुबह सीएम नीतीश ने मिले पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर हुई बड़ी बैठक
Chandan Mishra Murder Case: सुबह सुबह पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा सीएम आवास पहुंचे। सीएम आवास में एसएसपी और सीएम नीतीश की करीब 10 मिनट तक मुलाकात हुई।
Chandan Mishra Murder Case: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी के बढ़ते मनोबल को देखते हुए पटना पुलिस और सीएम नीतीश एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में आज सुबह सुबह पटना एसएसपी सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे। सीएम नीतीश और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के बीच 10 मिनट तक मुलाकात हुई। हालांकि इसकी फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि बताया जा रहा है कि 10 मिनट तक एसएसपी सीएम आवास में रहे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एसएसपी सीएम के सामने चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी सभी अपडेट को रखा।
बता दें कि चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर शूटरों को बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इसके साथ ही पुलिसकर्मियों पर भी बड़ी कार्रवाई की गई। दरअसल, चंदन मिश्रा हत्याकांड सहित पटना में लगातार बढ़ते अपराध के बीच पटना एसएसपी की ओर से अपराधियों के साथ ही सेवा में कोताही बरतने वाले पुलिस वालों पर भी कार्रवाई की गई। शनिवार को पांच पुलिस वालों पर कार्रवाई हुई। विधि-व्यवस्था ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिसकर्मियों के विरूद्ध सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई।
मालूम हो कि, पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा की ओर से यह कार्रवाई की गई। पटना पुलिस के द्वारा अपराध एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गश्ती वाहन चेकिंग, रोको-टोको अभियान को बढ़ाया जा रहा है, जिसके क्रम में विभिन्न वरीय पदाधिकारी द्वारा गश्ती एवं चेकिंग प्वाइंट्स में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की लगातार चेकिंग और समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में स्थलों पर निम्न पदाधिकारी/कर्मी की लापरवाही और सर्तकता में कमी पाई गई, जिस कारण इन पर कार्रवाई की गयी। पारस अस्पताल में घटित घटना के मद्देनजर अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले बरतने के आरोप में शास्त्रीनगर थानान्तर्गत 1 पु०अ०नि० स्तर के पदाधिकारी एवं 2 स०अ०नि० स्तर के पदाधिकरी तथा 2 सिपाही को निलंबित किया गया।
इसी प्रकार कारगिल चौक पर गाँधी मैदान थाना के पदाधिकरी/कर्मी नदारत पाये जाने के आरोप में 01 पु०अ०नि० स्तर के पदाधिकरी को निलंबित किया गया। सचिवालय थानान्तर्गत चितकोहरा गोलम्बर के पास ERV में प्रतिनयुक्त पदाधिकारी द्वारा यत्र तत्र की स्थिति एवं सर्तक नहीं रहना पाये जाने के आरोप में 1 स०अ०नि० के पदाधिकारी को निलंबित किया गया। गर्दनीबाग थानान्तर्गत पाटलीपुत्रा होटल के सामने गश्ती में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा यत्र तत्र की स्थिति एवं सर्तक नहीं रहना पाये जाने के आरोप में 1 स०अ०नि० के पदाधिकारी को निलंचित किया गया।
पटना से रंजन की रिपोर्ट