Patna Suicide Case: पटना में छात्र की संदिग्ध आत्महत्या से सनसनी, कमरे में लटकती मिली लाश, दुर्गंध ने उठाया खौफनाक से पर्दा, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
Patna Suicide Case: पटना के गांधी चौक में एक 25 वर्षीय छात्र देव कुमार की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जानिए अब तक क्या कुछ सामने आया।
Patna Suicide Case: पटना शहर के गांधी चौक,अशोक राजपथ इलाके में गुरुवार, 9 मई 2025, को उस वक्त हड़कंप मच गया जब 25 वर्षीय छात्र देव कुमार की लाश उसके किराए के कमरे में फांसी से लटकी मिली। देव मूल रूप से बेगूसराय का निवासी था और पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि देव कुमार पिछले दो दिनों से अपने कमरे से बाहर नहीं निकला था। गुरुवार शाम जब कमरे से दुर्गंध आने लगी, तब मकान मालिक और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां देव कुमार का शव फंदे से लटकता मिला।
कोई सुसाइड नोट नहीं, पुलिस सभी पहलुओं की कर रही जांच
मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे घटना के कारणों पर अभी तक स्पष्टता नहीं आई है। पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है, लेकिन हत्या की संभावना सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
पुलिस ने छात्र के मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा सकता है। साथ ही कमरे की बारीकी से तलाशी ली गई है, ताकि कोई अहम सुराग न छूटे।पीरबहोर थानेदार ने बताया कि देव के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे पटना आ रहे हैं। फिलहाल शव को एनएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
क्या पढ़ाई का दबाव था कारण? मानसिक तनाव की आशंका
देव कुमार एक मेधावी छात्र था और पटना में कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहा था। लेकिन शहरी जीवन में अकेलापन, पढ़ाई का दबाव, और मन की बात कहने वाला कोई न होना ऐसे कई संभावित कारण हो सकते हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।