Patna traffic alert: रावण दहन को लेकर पटना में कई सड़कों पर रहेगी नो इंट्री, घर से निकलने से पहले जान लें क्‍या है आज का ट्रैफिक प्‍लान, पार्किंग और मार्गों में विशेष व्यवस्था

Patna traffic alert: पटना के गांधी मैदान में आज यानीगुरुवार को रावण वध का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर शहर की सड़कों पर प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है।

रावण दहन को लेकर पटना में कई सड़कों पर रहेगी नो इंट्री,- फोटो : social Media

Patna traffic alert: रावण बध को लेकर पटना में गांधी मैदान और जेपी गोलंबर क्षेत्र में आने वाले कुछ मुख्य मार्गों पर वाहनों के परिचालन और पार्किंग पर कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं। प्रशासन ने विशेष निर्देश जारी किए हैं ताकि यातायात सुचारू और सुरक्षित रहे।पटना के गांधी मैदान में आज यानीगुरुवार को रावण वध का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर शहर की सड़कों पर प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। 

भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान तक किसी भी वाहन का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

गोविंद मित्रा रोड मोड़ से पश्चिम की ओर (कारगिल चौक) किसी वाहन का परिचालन नहीं होगा।

डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर तक मार्ग केवल विशिष्ट व्यक्तियों के लिए खुला रहेगा।

न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

आयुक्त कार्यालय के सामने से गांधी मैदान की ओर सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा।

रामगुलाम चौक से पश्चिम की ओर जेपी गोलंबर तक भी वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

ठाकुरबाड़ी मोड़ और बाकरगंज मोड़ से गांधी मैदान की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा।

आईएमए हॉल, होटल पनाश, ट्विन टावर और मौर्या होटल की कटिंग से गांधी मैदान की दिशा में वाहन नहीं जाएंगे।

जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क तक मार्ग केवल आकस्मिक स्थिति (तारा हॉस्पिटल/PMCएच आदि) के लिए खुला रहेगा।

बेली रोड से गांधी मैदान की ओर जाने वाले रिक्शा, ठेला, टेंपो आदि को आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ में मोड़ दिया जाएगा।

बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी प्वाइंट से पुलिस लाइन तिराहा तक गांधी मैदान की ओर सभी मार्ग बंद रहेंगे।

जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा एवं डाकबंगला से पटना जंक्शन तक ठेला/खोमचा/अन्य वाहन पार्किंग नहीं करेंगे।

रामगुलाम चौक से पूरे एग्जीबिशन रोड में सड़क पर पार्किंग प्रतिबंधित।

जिलाधिकारी आवास (चिल्ड्रेन पार्क) से पुलिस लाइन तिराहा तक कोई वाहन/ठेला/खोमचा पार्क नहीं होगा।

बेली रोड से गांधी मैदान जाने वाले रिक्शा, ठेला, टेंपो एवं अन्य धीरे चलने वाले वाहनों को आयकर गोलंबर से दाहिने वीरचंद पटेल पथ में मोड़ दिया जाएगा। बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी प्वाइंट से पुलिस लाइन तिराहा तक पूरब की ओर जाने वाले सभी मार्ग भी पूरी तरह बंद रहेंगे।

पार्किंग व्यवस्था के लिए प्रशासन ने कुछ ठिकानों को ही सीमित किया है। एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट परिसर, ज्ञान भवन, एसबीआई परिसर, जेपी गंगा पथ का एक फ्लैंक, मौर्यालोक, वीरचंद पटेल पथ की सर्विस लेन और हार्डिंग रोड से आर ब्लॉक चौराहा तक सड़क के किनारे केवल एक लेन में पार्किंग की अनुमति दी गई है।

हार्डिंग रोड जीपीओ से आर ब्लॉक चौराहा तक सड़क किनारे एक लेन

प्रशासन ने जनता से अनुरोध किया है कि निर्धारित मार्ग और पार्किंग का पालन करें ताकि यातायात जाम और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।