Patna University: विद्यार्थीगण कृपा ध्यान दे! पटना यूनिवर्सिटी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, PG और UG के लिए इस तारीख से भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म, जानें हर जरूरी बात
पटना यूनिवर्सिटी ने सत्र 2025-26 के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। जानिए यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन फॉर्म, अंतिम तिथि और एंट्रेंस टेस्ट की सभी जानकारी।

Patna University: पटना यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपना वार्षिक प्रवेश और परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार विश्वविद्यालय ने सत्र को समय पर और नियमित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से सभी कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया को पहले से निर्धारित किया है।
अगर आप स्नातक (UG) या स्नातकोत्तर (PG) कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। विश्वविद्यालय ने बताया है कि यूजी कोर्स का ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 24 अप्रैल से जारी होगा, जबकि पीजी कोर्स के लिए फॉर्म 2 जुलाई से उपलब्ध होंगे। यूजी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 मई रखी गई है और सभी यूजी कोर्स में एडमिशन की अंतिम तिथि 26 जून है। वहीं पीजी कोर्स के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई और एडमिशन की डेडलाइन 11 अगस्त तय की गई है।
कब होगी नए सत्र की शुरुआत?
नए सत्र की शुरुआत 13 अगस्त से होगी, यानी इसी दिन से नवप्रवेशित विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। यह तय समयसीमा छात्रों को अपनी योजना बनाने में मदद करेगी और प्रवेश की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाएगी।
मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन होगा
विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि किन कोर्सों में सीधे मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन होगा और किन कोर्सों में एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से। स्नातकोत्तर रेगुलर कोर्सेस जैसे एमए (ह्यूमैनिटीज), एमएससी, एमकॉम में छात्रों का चयन शैक्षणिक अंकों के आधार पर किया जाएगा। वहीं, कोर्स जैसे एमए (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड इंटरनेशनल रिलेशंस), एलएलएम और एमएड में प्रवेश 7 अगस्त को आयोजित होने वाले एंट्रेंस टेस्ट से होगा।
कब किस सब्जेक्ट की होगी प्रवेश परीक्षा?
इसके अलावा, सेल्फ फाइनेंस पीजी और डिप्लोमा कोर्स में भी 7 अगस्त को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। इनमें प्रमुख कोर्स शामिल हैं जैसे मास्टर ऑफ रूरल स्टडी, एमएससी बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, इन्वायरमेंटल साइंस एंड मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लिकेशन, वीमेंस स्टडी, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, लाइब्रेरी साइंस, और म्यूजिक। पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट में भी उसी दिन टेस्ट होगा। यूजी डिग्री प्रोग्राम में बीकॉम, बीए और बीएससी की एंट्रेंस डेट्स अलग से घोषित की जाएंगी, जबकि बीएफए का एंट्रेंस 28 मई को होगा और एलएलबी का 30 जून को।
विद्यार्थियों के लिए काम
यूजी सेल्फ फाइनेंस कोर्सेस जैसे बीसीए, बीबीए, बीएमसी, बीएसडब्ल्यू, बायोटेक्नोलॉजी, फंक्शनल इंग्लिश और इंवायरमेंटल साइंस की प्रवेश परीक्षा 12 जून को आयोजित होगी। इस वर्ष का शैक्षणिक कैलेंडर विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को समयबद्ध और पारदर्शी व्यवस्था देने की एक सकारात्मक पहल है। इससे विद्यार्थियों को समय रहते तैयारी करने और आवेदन की प्रक्रिया को लेकर स्पष्टता मिलती है।