Bihar Politics: बिहार में होगा एकनाथ शिंदे वाला खेल? नीतीश को राजद ने किया सतर्क, लालू के खास MLA ने बताया कब्र खाने वाला प्लान

Bihar Politics: भाई वीरेंद्र ने कहा, "नीतीश कुमार जी, हम और हमारे नेता आपको सचेत कर रहे हैं। आपकी ही पार्टी के कुछ लोग आपको 'कब्र खाने' में डालना चाहते हैं। ...

भाई वीरेंद्र
नीतीश को राजद ने किया सतर्क- फोटो : Reporter

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल  के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या 2015 जैसी स्थिति फिर से बन रही है और क्या लालू यादव और नीतीश कुमार एक साथ आ सकते हैं, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया।

भाई वीरेंद्र ने कहा, "नीतीश कुमार जी, हम और हमारे नेता आपको सचेत कर रहे हैं। आपकी ही पार्टी के कुछ लोग आपको 'कब्र खाने' में डालना चाहते हैं। वे आपके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं और महाराष्ट्र की तरह 'एकनाथ शिंदे मॉडल' लागू करना चाहते हैं। लेकिन आपको सतर्क रहना चाहिए और सही फैसला लेना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर नीतीश कुमार हमारे साथ आते हैं, तो हमारे नेता इस पर विचार करेंगे। हम समाजवादी पृष्ठभूमि के लोग हैं और सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ने वाले लोग हैं। इसलिए फैसला नीतीश कुमार को ही लेना होगा।"

निशांत कुमार के राजनीति में आने पर बड़ा बयान

जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में आएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, "यह तो खुद नीतीश कुमार ही तय करेंगे कि निशांत राजनीति में आएंगे या नहीं।"

कांग्रेस प्रभारी के बयान पर प्रतिक्रिया

कांग्रेस प्रभारी कमलेश्वर के बयान पर कि बिहार में एक टीम बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा, भाई वीरेंद्र ने कहा, "यह फैसला कांग्रेस को लेना है। इसमें किसी के बयान देने से कुछ नहीं होगा। कांग्रेस हमारे साथ है, और 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी।"

तेजस्वी की सीएम उम्मीदवारी पर जवाब

जब उनसे पूछा गया कि क्या निशांत के राजनीति में आने के बाद तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "छोड़ दीजिए इन बातों को। आप बताइए, शादी के बाद बेटा होगा या बेटी, कौन जानता है? ये सब भविष्य की बातें हैं, और भविष्य की बातें भविष्य में ही तय होंगी।

रिपोर्ट- अभिजीत सिंह

Editor's Picks