Patna PUBG Game Suicide: PUBG खेलने से मना करने पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम! एक झटके में परिवार में मच गया मातम

पटना में PUBG खेलने से मना करने पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानें क्या था पूरा मामला और कैसे पत्नी से विवाद बना इसकी वजह।

Patna PUBG Game Suicide: PUBG खेलने से मना करने पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम! एक झटके में परिवार में मच गया मातम
Patna PUBG - फोटो : social media

Patna PUBG Game Suicide: आज कल के समय में वीडियो गेम एक बहुत ही बुरी लत बनते जा रही है। इसकी वजह से आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिलती है, जिसमें किसी ने किसी व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली हो। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला बिहार की राजधानी पटना से सामने आई है, जहां एक शादी-शुदा व्यक्ति ने पबजी गेम खेलने से मना करने पर आत्महत्या कर ली। बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं इलाके में एक युवक ने PUBG गेम खेलने से मना करने पर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक का नाम विकास बताया जा रहा है, जो दिल्ली में रहकर काम करता था।

पत्नी से होता था PUBG गेम को लेकर विवाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास मोबाइल पर PUBG खेलने का शौकीन था और इसको लेकर अक्सर उसकी पत्नी से विवाद होता था। युवक की पत्नी अक्सर उसे मोबाइल पर गेम खेलने से मना करती थी।बुधवार को पत्नी ने फिर उसे PUBG खेलने से रोका। उसके हाद पत्नी चैती छठ पर मायके गई हुई थी, लेकिन फोन पर दोनों के बीच फिर बहस हुई।पहले भी विकास परिवारवालों को आत्महत्या की धमकी दे चुका था।

पुलिस की कार्रवाई

बुधवार को जब पत्नी ने PUBG खेलने से मना किया, तो विकास ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

PUBG गेम्स कई युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय

PUBG और अन्य ऑनलाइन गेम्स कई युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। हालांकि, जरूरत से ज्यादा गेमिंग मानसिक तनाव और पारिवारिक समस्याओं का कारण बन सकती है। मनोवैज्ञानीक एक्सपर्ट्स का कहना है कि अत्यधिक गेमिंग डिप्रेशन, तनाव और गुस्से को बढ़ा सकता है। पारिवारिक रिश्तों में दरार डाल सकता है। इंटरनेट और मोबाइल की लत से मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है।

Editor's Picks