Bihar election 2025 - तेजस्वी के गढ़ में पहुंचे पावर स्टार पवन सिंह, भोजपुरी गाने में की मोदी-नीतीश की तारीफ, एनडीए प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, जुटी भारी भीड़

Bihar election 2025 - भाजपा के स्टार प्रचारक पवन सिंह ने आज तेजस्वी के गढ़ में जाकर एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांगा, इस दौरान पवन सिंह ने अपने गाने से लोगों का मनोरंजन भी किया

Vaishali - बिहार चुनाव प्रचार के दौरान भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा के स्टार प्रचारक पवन सिंह , आज तेजस्वी यादव के चुनावी गढ़ में भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगने पहुंचे , हेलीकॉप्टर से , राघोपुर के बिदुपुर  में स्थित संत कबीर महंत रामदयाल दस के ग्राउंड में सभा हुआ है।

 कॉलेज के पिछले हिस्से में पवन सिंह के साथ राघोपुर से भाजपा के उम्मीदवार सतीश कुमार राय मौजूद रहे पवन सिंह सतीश राय के लिए जनता से अपील किया और वोट मांगा है और कहां है कि सब आपके हाथ में है आप ही किसी को बनाते हैं और आप भी किसी को बिगाड़ते हैं , आप सभी लोग मिलकर सतीश जी को वोट दीजिए और जिताइए 

सभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने कहा कि एक गांव के छोटा लड़का को उठाकर के आज आप लोगों ने पवन को पवन सिंह बना दिया , ऐसा नहीं है कि मैं चुनाव के समय ऐसा बोल रहा हूं मैं हमेशा ऐसा बोला हूं आपने हमसे हमेशा यही सुना होगा।

पवन सिंह कोई पावर स्टार कोई भोजपुरी का स्टार नहीं.. मैं सिर्फ आप सभी का प्यार आशीर्वाद और दुलार हूं , आप लोगों ने ही पवन को जीरो से हीरो बनाया है। आप लोग इस बार बहुत सोच समझ कर अपने उंगली से बटन दबाइए गा और   अपने सतीश भैया को जिताएगा , भारी मतों से जीत जाएगा ,  हम कौनो नेता नहीं है , हम आपके बेटा हूं, और सतीश भैया भी आपका बेटा और भाई हैं , आपका सेवक बन के सेवक करेंगे या पवन सिंह का वादा है ,

पवन सिंह इशारों में तेजस्वी पर निशाना भी साधा और कहा कि मैं बहुत बात सुन रहा हूं कि यह है यह किया वह दिया सब बोल रहे हैं लेकिन मैं 100 का बात एक जानता हूं, खाने में और करने में बड़ा फर्क होता है ,

पवन सिंह ने 15 साल पहले का बिहार का भी जिक्र किया और कहा कि आज के 15 साल पहले का बिहार और आज का बिहार में फर्क है , पहले कहीं भी मुंबई दिल्ली जाता था तो बिहारी बोलने में शर्म आता था लेकिन आजकल ठोक के बोलता हूं कि मैं बिहारी हूं।

Report - Rishav kumar