PATNA HIGHCOURT - गांधी सेतु पर लगनेवाले जाम को लेकर हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका, पटना और वैशाली डीएम सहित ट्रैफिक एसपी की बढ़ी मुश्किलें
PATNA HIGHCOURT - गांधी सेतु में लगनेवाले जाम से हो रही परेशानी का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट में इस समस्या को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है। जिसमें पटना और वैशाली डीएम सहित ट्रैफिक एसपी को प्रतिवादी बनाया गया है।
![PATNA HIGHCOURT - गांधी सेतु पर लगनेवाले जाम को लेकर हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका, पटना और वैशाली डीएम सहित ट्रैफिक एसपी की बढ़ी मुश्किलें PATNA HIGHCOURT - गांधी सेतु पर लगनेवाले जाम को लेकर हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका, पटना और वैशाली डीएम सहित ट्रैफिक एसपी की बढ़ी मुश्किलें](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025163426-0-0177e05e-87cb-48e1-b37d-46a9786f47a9-2025163426.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
गांधी सेतु पर जाम का मामला पहुंचा हाईकोर्ट- फोटो : NEWS4NATION
PATNA -पटना हाईकोर्ट में पटना स्थित उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु पर सालों भर लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए प्रभावी प्रशासनिक कदम उठाये जाने को लेकर एक जनहित याचिका दायर दाखिल की गई है।
याचिकाकर्ता राजीव रंजन सिंह का कहना है कि बिहार का लाइफ लाइन कहे जाने वाले इस सेतु पर बराबर जाम की स्थिति ट्रैफिक व्यवस्था की बुरी स्थिति की वजह से हो रहा है।इस मामलें में याचिकाकर्ता ने 26 सितंबर, 2024 को पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया है।किन्तु अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।
याचिकाकर्ता ने पटना के जिलाधिकारी, वैशाली के जिलाधिकारी, ट्रैफिक एसपी समेत अन्य को दायर याचिका में प्रतिवादी बनाया है।
Editor's Picks