BIHAR NEWS - शांति निर्माता के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दुनिया के सभी बड़े देशों में सम्मान : अरविन्द सिंह
BIHAR NEWS - पीएम मोदी का पॉडकास्ट का जिस तरह अमेरिका सहित दुनिया के देशों ने प्रशंसा की है। उसके बाद भारत की पहचान शांति निर्माता देश के रूप में हो गई है। भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि दुनिया में मोदी का सम्मान बढ़ा है।

PATNA :- भारतीय जनता पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रसिद्ध पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ अपनी जि़ंदगी के विभिन्न पहलुओं पर सार्थक और प्रेरणादायक बातचीत की, जिसमें उनके बचपन, सार्वजनिक जीवन की यात्रा, वैश्विक मुद्दे और भारत की प्रगति जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे।
वैश्विक शांति में भारत की भूमिका पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा, "जब भी हम शांति की बात करते हैं, तो दुनिया हमारी बात सुनती है क्योंकि भारत महात्मा गांधी और गौतम बुद्ध की भूमि है।
हम न तो प्रकृति के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहते हैं और न ही राष्ट्रों के बीच संघर्ष को बढ़ावा देना चाहते हैं। हम शांति के लिए खड़े हैं और दुनिया में जहां भी हम शांति निर्माता के रूप में कार्य कर सकते हैं, करने के साथ हमने उस जिम्मेदारी को स्वीकार किया है।
श्री अरविन्द ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का दुनिया में सभी बड़े देश वं नेता उनका सम्मान करते हैं और उन्हें शांति के सिपाही और एक दोस्त की तरह देखते हैं। ऐसे देशों के नेता भी उनका सम्मान करते हैं, जहाँ युद्ध चल रहे हैं। चाहे बात अमेरिका-चीन की हो, यूक्रेन-रूस की हो, या बात इज़राइल-फिलिस्तीन या मिडिल ईस्ट की हो। उनका हर जगह सम्मान होता है और विश्वास के निगाह से दुनिया देखती है।