Bihar News: पटना में भारी बवाल, सूबे के सबसे बड़े अस्पताल में डॉक्टरों का प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर सरकार को दी चेतावनी
Bihar News: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल में शुक्रवार को भारी धरना प्रदर्शन देखने को मिला। डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर बवाल काटा। पढ़िए आगे....
Bihar News: पटना के पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर स्टाइपेंड बढ़ाने को लेकर आवाज बुलंद की है। शुक्रवार को डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर में काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया। जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि मौजूदा 20 हजार रुपये का स्टाइपेंड बढ़ाकर 40 हजार रुपये किया जाए। उनका कहना है कि काम के बोझ की तुलना में स्टाइपेंड बेहद कम है और इसे कई बार बढ़ाने की मांग उठ चुकी है।
पीएमसीएच में भारी बवाल
जूनियर डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आगामी मंगलवार से पूरे बिहार में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी और आंदोलन तेज किया जाएगा। सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से उठी यह आवाज अब राज्यभर में हड़ताल का रूप ले सकती है। इस दौरान मौके पर भारी हंगामा देखने को मिला। डॉक्टरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर पीएमसीएच परिसर में भारी विरोध देखने को मिल रहा है।
खबर अपडेट हो रही है...
पटना से अनिल की रिपोर्ट