Mokama Murder: दुलारचंद को लगी गोली का खोखा अब तक नहीं हुआ बरामद, हत्या की कड़ी जोड़ने में जुटी पुलिस, मोकामा में खाकी ने कस दिया है घेरा

Mokama Murder: मोकामा अब भी पुलिस छाबनी में तब्दील है। मोकामा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। इस मामले में जांच जारी है। लेकिन दुलारचंद को लगने वाली गोली का खोखा अब भी बरामद नहीं हुआ है...

मोकामा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात - फोटो : social media

Mokama Murder: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है। दूसरे चरण के मतदान के लिए सियासी सरगर्मी तेज है। चुनाव प्रचार का दौर जारी है। दूसरे चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उन जिलों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है,लेकिन साथ ही पहले चरण का सबसे हॉट सीट मोकामा भी पुलिस की निगरानी में अब भी है। मोकामा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। दरअसल, चुनावी हिंसा के बीच दुलारचंजद यादव की हत्या और अनंत सिंह के जेल जाने से मोकामा में अब भी तनाव का माहौल है। मोकामा में किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर पुलिस बल की सख्त तैनाती अब भी मौजूद है। 

अब भी मोकामा में पुलिस की तैनाती 

मालूम हो कि पहले चरण में 6 नवंबर को मोकामा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए वहां से केंद्रीय बलों को नहीं हटाया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के मद्देनज़र ग्रामीण एसपी अपराजिता लोहान को 17 नवंबर तक मोकामा में ही तैनात रहने का निर्देश दिया है। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो।

गोली का खोखा खोज रही पुलिस 

दूसरी ओर दुलारचंद यादव की गोली लगने और वाहन से कुचलकर हुई मौत के मामले में पुलिस जांच तेज कर दी गई है। घटना स्थल पर गोली का खोखा खोजने के लिए पुलिस की टीम डीप सर्च मेटल डिटेक्टर की मदद से पानी और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस को उम्मीद है कि खोखा मिलने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि गोली किस हथियार से चली थी और किस बोर की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी कि दुलारचंद के पैर में गोली लगी थी।

सीआईडी भी जांच में जुटी 

इधर, सीआईडी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल पर मौजूद सभी लोगों के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले और बाद में किन-किन लोगों के बीच बातचीत हुई। दुलारचंद की 30 अक्टूबर को हत्या के बाद इलाके में जमकर बवाल हुआ था। मामले में चुनाव से पहले ही मोकामा के जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल अनंत सिंह 14 दिन के न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में बंद हैं।