Bihar Crime News : पटना में हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई, हथियार और भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस किया बरामद
Bihar Crime News : पटना पुलिस ने हर्ष फायरिंग को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी कर दोनाली बन्दुक के साथ भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस बरामद किया है. वहीँ पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है....पढ़िए आगे
PATNA : पटना के खुसरूपुर में हर्ष फायरिंग की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए खुसरूपुर पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हैबतपुर गांव में छापेमारी कर एक बंद घर से दोनाली देसी राइफल और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपी बुल्लू यादव खुसरूपुर प्रखंड के हैबतपुर पंचायत के वार्ड सदस्य भी रह चुके हैं।
थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हैबतपुर गांव में एक व्यक्ति अपने घर में ताला लगाकर जल्दबाजी में कहीं भागा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने हैबतपुर गांव के बुल्लू यादव के घर को घेरकर छापेमारी की। तलाशी के दौरान घर में अनाज की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई एक दोनाली राइफल और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में दरोगा अशोक कुमार, शशांकी प्रिया, संतोष कुमार, अमरनाथ प्रसाद और संजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
गौरतलब है कि यह कार्रवाई खुसरूपुर थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर गांव में गुरुवार देर रात हुई हर्ष फायरिंग की घटना के बाद की गई है। पूर्व मुखिया टुन्नी सिंह की बेटी के शादी समारोह में हुई इस हर्ष फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने पहले ही नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीपुर गांव में छापेमारी कर सत्येंद्र सिंह उर्फ कच्चू को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो बिंदोलिया बरामद हुए थे। इसके बाद भी पुलिस की कार्रवाई जारी रही और शनिवार देर रात यह नई बरामदगी हुई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट