Bihar News:आसमान में राजनीति का नया अंदाज़,जब पायलट बने सांसद राजीव प्रताप रूडी, तो शिवराज बोले—‘राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया!’
Bihar News: राजनीति के मंच पर अपने सधे तेवर और व्यावहारिक अंदाज़ के लिए मशहूर छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी शनिवार को एक बार फिर अपने अलग ही रूप में नजर आए विमान के कॉकपिट में बतौर पायलट!
Bihar News: राजनीति के मंच पर अपने सधे तेवर और व्यावहारिक अंदाज़ के लिए मशहूर छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी शनिवार को एक बार फिर अपने अलग ही रूप में नजर आए विमान के कॉकपिट में बतौर पायलट!यूँ तो सब जानते हैं कि रूडी पेशे से एक प्रशिक्षित पायलट हैं, लेकिन इस बार उनकी उड़ान ने सिर्फ यात्रियों ही नहीं, बल्कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी दिल जीत लिया।
दरअसल, शनिवार को पटना से दिल्ली की उड़ान में शिवराज सिंह चौहान यात्री के रूप में सवार थे। फ्लाइट में जब उन्होंने सह-कैप्टन के तौर पर अपने पुराने मित्र राजीव प्रताप रूडी को देखा, तो आश्चर्य के साथ मुस्कान भी थम नहीं पाई। बाद में शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा —“राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया। आज पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही, क्योंकि इस फ्लाइट के सह-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी जी।”
शिवराज ने आगे लिखा कि रूडी का यात्रियों से बात करने का अंदाज़ “रोचक, आत्मीय और बिल्कुल देसी” था। उन्होंने जिस तरह सरल भाषा में यात्रा का पूरा ब्यौरा दिया वो किसी ‘एयरक्राफ्ट एनाउंसमेंट’ से ज्यादा एक दोस्ताना बातचीत जैसा लगा।
रूडी ने अपनी घोषणा की शुरुआत इस तरह की “आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाया है। कल से लगातार बारिश हो रही है। हम बादलों के बीच से और हल्की फुहारों के साथ दिल्ली की ओर उड़ान भर रहे हैं। रास्ते में बाईं ओर प्रयागराज, दाईं ओर लखनऊ, और नीचे गंगा जी व यमुना जी के दर्शन होंगे। उतरते वक्त अगर बादल न रहे, तो नोएडा की हाई-राइज बिल्डिंग्स की रोशनी भी दिखाई देगी।”
शिवराज ने लिखा कि रूडी ने यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी इतनी आत्मीयता से साझा की कि यात्री मंत्रमुग्ध हो गए। उड़ान के अंत में जब उन्होंने कहा, “सफल और सुखद यात्रा के लिए तालियाँ बजाइए”, तो पूरे विमान में तालियों की गूंज उठी।
केंद्रीय मंत्री ने इस अनुभव को “अद्भुत और अभूतपूर्व” बताते हुए कहा कि “राजीव जी ने राजनीति को जमीन से आसमान तक जोड़ दिया है।”