Prashant Kishor: प्रशांत किशोर की चुनावी हुंकार! उद्घोष यात्रा से बिहार में बदलाव की लिखेंगे पटकथा, 30 दिनों में 50 रैलियों में होंगे शामिल, देखें पूरी लिस्ट
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर 23 अप्रैल से बिहार में उद्घोष यात्रा शुरू करेंगे। एक महीने में 50 रैलियां और फिर गांव-गांव 'बदलाव यात्रा' निकालेंगे। जानें पूरा रूट और रणनीति।

Prashant Kishor Rally List: चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर (PK) अब बिहार चुनाव 2025 के लिए पूरी ताकत झोंकने जा रहे हैं। जन सुराज पार्टी के बैनर तले प्रशांत किशोर 23 अप्रैल से 'उद्घोष यात्रा' दोबारा शुरू कर रहे हैं। इस यात्रा के पहले चरण में वे एक महीने में 50 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।इसके बाद 20 मई से वे ‘बिहार बदलाव यात्रा’ की शुरुआत करेंगे, जो उन्हें गांव-गांव तक लेकर जाएगी, जहां वे आम लोगों से सीधे संवाद करेंगे और जन सुराज के विजन को साझा करेंगे।
उद्घोष यात्रा की शुरुआत भागलपुर से, तय हुई 1 मई तक की पहली सूची
प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने जानकारी दी कि उद्घोष यात्रा के तहत प्रशांत किशोर 1 मई तक बिहार की 16 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे। ये सभी रैलियां विभिन्न जिलों में आयोजित होंगी और इसके लिए जन सुराज कार्यकर्ता जोरशोर से तैयारियों में जुटे हैं।
रैली कार्यक्रम इस प्रकार है:
23 अप्रैल: पीरपैंती और सुल्तानगंज (भागलपुर)
24 अप्रैल: धोरैया (बांका) और जमालपुर (मुंगेर)
25 अप्रैल: सिकंदरा (जमुई) और हसुआ (नवादा)
27 अप्रैल: हरनौत (नालंदा) और शेरघाटी (गया)
28 अप्रैल: ओबरा (औरंगाबाद) और अरवल
29 अप्रैल: टिकारी (गया) और गोविंदपुर (नवादा)
30 अप्रैल: जमुई और बेल्हर (बांका)
1 मई: गोपालपुर (भागलपुर) और तारापुर (मुंगेर)
इन सभाओं के माध्यम से PK अपने नीतियों और विचारों को जनता के बीच सीधे पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
20 मई से बिहार बदलाव यात्रा
प्रशांत किशोर केवल मंचों तक सीमित नहीं रहना चाहते। 20 मई से वे ‘बिहार बदलाव यात्रा’ पर निकलेंगे जिसमें वे प्रत्येक जिले के गांवों में जाकर लोगों से संवाद करेंगे। यह यात्रा उनका जनसंपर्क अभियान होगी, जहां वे आम जनता से पूछेंगे:
आपकी सबसे बड़ी समस्या क्या है?
आपको पिछले 15 वर्षों में क्या मिला?
आप बदलाव क्यों चाहते हैं?
एक ईमानदार और मजबूत सरकार के लिए आपकी उम्मीदें क्या हैं?
PK की यह यात्रा उन्हें ग्रासरूट लेवल पर पहचान दिलाने में मदद करेगी और स्थानीय मुद्दों को मंच तक पहुंचाने का रास्ता भी बनाएगी।
जन सुराज पार्टी: 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
2 अक्टूबर 2022 को जन सुराज पार्टी का गठन करने वाले प्रशांत किशोर का दावा है कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। अब तक उन्होंने राज्य के हर जिले में पदयात्रा और संवाद अभियान चलाकर जमीन तैयार की है।PK का फोकस 'नागरिक-नेतृत्व आधारित राजनीति' पर है, जहां उम्मीदवारों का चयन जनता के सुझाव और राय के आधार पर किया जाएगा। इस मॉडल को वे ‘जनसे जनतक’ कहते हैं।
क्या PK बिहार की राजनीति में बन पाएंगे नया विकल्प?
बिहार की राजनीति लंबे समय से RJD, JDU, BJP और कांग्रेस जैसे पारंपरिक दलों के इर्द-गिर्द घूमती रही है। प्रशांत किशोर अब इस राजनीति में नए विकल्प के रूप में उभरना चाहते हैं। उनके पास रणनीतिक अनुभव तो है ही, साथ ही जन संवाद की मजबूत पकड़ भी दिखाई दे रही है।लेकिन सवाल यह है – क्या प्रशांत किशोर मजबूत संगठनात्मक ढांचा, कैंडिडेट नेटवर्क और वोट बैंक खड़ा कर पाएंगे? क्या ‘बदलाव यात्रा’ वोट में तब्दील होगी?