बिहार के अगले मुख्य सचिव बनेगे प्रत्यय अमृत, नोटिफिकेशन जारी
Chief Secretary Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और बिहार के 1991 बैच आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत राज्य के अगले मुख्य सचिव होंगे,1991 बैच के आइएएस अधिकारी हैं.वर्तमान में विकास आयुक्त समेत स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव
N4N डेस्क: न्यूज़ 4 नेशन की खबर पर लगी सरकारी मुहर हमने विगत 16 जुलाई को ही अपने पाठको को इस शीर्षक “यह IAS अधिकारी बनेगा सूबे का सबसे ताकतवर नौकरशाह?” के नाम लिखे अपने लेख में बता दिया था कि वर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा अगस्त माह में रिटायर हो रहे है.बिहार के नए चीफ सेक्रेटरी के तौर पर इस आईएएस का नाम तय लग रहा है जो पिछली बार भी रेस में शामिल रहे. प्रत्यय अमृत बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे. इसको लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. प्रत्यय अमृत बिहार कैडर के 1991 के बैच आईएएस अधिकारी हैं. उनके अवकाश ग्रहण करने के बाद प्रत्यय अमृत मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे.
कौन हैं IAS प्रत्यय अमृत?
मूल रूप से बिहार के गोपालगंज के निवासी IAS प्रत्यय अमृत 1991 बैच के आइएएस अधिकारी हैं.वर्तमान में विकास आयुक्त समेत स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार सम्भाल रहे है. प्रत्यय ने अपने आईएएस प्रशिक्षण के दौरान दुमका में आदिवासी भाषा संताली भी सीखी. अमृत ने सिमडेगा में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के रूप में दूरदराज के गांवों में जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया. समय के साथ विभिन्न जिलों के DM रहते कई नई पहल की जिसकी चर्चा आज भी होती है.साथ जब भी कोई जिम्मेदारी सरकार ने सौंपी उसको बखूबी निभा कर सरकार के सबसे काबिल अधिकारियों में अपना नाम शामिल करवाने में सफल रहे है। चाहे वो बिजली विभाग होने पथ निर्माण हो या आपदा प्रबंधन या हेल्थ हो.
पटना से पुष्कर प्रवीण की रिपोर्ट