Prayagraj Mahakumbh 2025 - महाकुंभ जाने के लिए जुटी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पटना के सभी स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट तैनात, डीएम-SSP भी पहुंचे
Prayagraj Mahakumbh 2025 - नई दिल्ली स्टेशन पर महाकुंभ जानेवाले हादसे के बाद अब पटना के सभी स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी उतारे गए हैं। हालांकि इसके बाद भी लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है।

PATNA - महाकुंभ स्नान को लेकर लगातार प्रयागराज की ओर जाने वाली रूटों के ट्रेनों की स्थिति लगातार बिगड़ती नजर आ रही है। ट्रेनों में टिकट लेनेवाले यात्रियों को जगह नहीं मिल पा रही है। यात्री अपने टिकट को लेकर स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। वही कुंभ मेले में जाने वाली भीड़ के आगे सभी प्लेटफॉर्म पर खड़े मूकदर्शक बन जा रहे हैं। स्टेशनों पर लोगो की जुटती भीड़ रेलवे की व्यवस्थाओं को चरमरा दे रही है।जिसको कंट्रोल करने के लिए रेल प्रशासन के साथ जिला प्रशासन और पटना पुलिस पटना जंक्शन ,राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर जंक्शन पर दो पालियों में मजिस्ट्रेट और पुलिसवालों की तैनाती की है ।
इस तैनाती का निरीक्षण सोमवार की शाम पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह,पटना एसएसपी अवकाश कुमार,पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत सहित संबंधित रेल अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर हालात को देखा है। पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना जंक्शन ,राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर जंक्शन पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिसवालों की तैनाती की गई है। जो रेल जीआरपी और आर पी एफ से समन्वय बनकर ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने का काम कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी महा शिवरात्रि तक इस तरह की स्थिति की संभावनाएं है जिसके लिए दो पालियों में स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गई है।स्टेशनों पर किसी तरह की पैनिक स्थिति नहीं है । ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाने और यात्रियों की सुविधा के लगाए गए हैं।किसी भी आपात स्थिति में स्टेशनों पर अस्थाई कंट्रोल रूम के जरिए मदद यात्री ले सकते है ।
जान जोखिम में डालकर दरवाजे पर लटक यात्रा करने को विवश
दरअसल कुंभ स्नान को लेकर प्रयागराज जाने वाले ट्रेनों को लगातार लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है। ट्रेनों में टिकटधारी यात्री दरवाजे बंद कर ले रहे हैं। जिससे गुस्साई भी ट्रेनों में तोड़फोड़ तक कर रहे हैं। ऐसे में जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि ट्रेनों को क्षति न पहुंचाएं । ऐसा करनेवाले को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
ट्रेनों में भीड़ नियंत्रण और अप्रिय घटनाओं को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस बल प्लेटफॉर्म पर तैनात किए गए हैं, वही दूसरी तरफ ट्रेनों से डराने वाला नजारा पटना जंक्शन पर देखने को मिला जहां यात्री दरवाजे पर लटक कर भीड़ के बीच ट्रेनों में सवार दिखे ।ऐ से में प्रयागराज में कुंभ स्नान के समाप्ति के बाद ही स्थिति सुधरने की आशंका जताई जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट