prostitution-in-patna- -पटना में देह व्यापार का खुलासा, कस्टमर को दिखाई जाती थी लड़कियों की तस्वीर, पसंद आने पर होती थी डिलीवरी और पेमेंट
prostitution-in-patna -
Patna – राजधानी पटना के होटल में देह व्यापार के धंधे का खुलासा हुआ है। इस दौरान पुलिस ने होटल मालिक और एक कस्टमर को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक लड़की को रेस्क्यू किया है। उक्त कार्रवाई पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि कि देह व्यापार चलाए जाने की सूचना पर करवाई हुई है। जिसमें होटल संचालक ,कस्टमर सहित एक युवती को रेस्क्यू किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह पूरा धंधा ऑनलाइन चलाया जा रहा था। जिसमें नवल किशोर नमक व्यक्ति द्वारा इस धंधे को वाट्सअप और ऑनलाइन तरीके से लड़की की फोटो भेजी जाती थी। पसंद आने पर कर कस्टमर से Q R कोड और अन्य तरीकों से रूपये लेकर उस लड़की को भेज दिया जाता था। इस मामले में संलिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि अशोक राज पथ स्थित के रेजिडेंशियल और मार्केट इलाके में इस तरह का काम किया जा रहा था। कुछ महीनों से चोरी छिपे ये धंधा चलाया जा रहा था।
फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त पर न्यायिक करवाई कर जेल भेजने की कवायद जारी है।
Report - Anil kumar