Lalu Family Dispute - बेटे तेज प्रताप पर पहली बार राबड़ी देवी ने तोड़ी चुप्पी, कहा – सबको मेरा घर ही नजर आता है

Lalu Family Dispute - बेटे तेज प्रताप के रिलेशन पर पहली बार राबड़ी देवी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि सबके घर में झगड़ा होता है, लेकिन लोगों को सिर्फ मेरा ही घर नजर आता है।

Patna - बिहार की  पूर्व सीएम व लालू यादव की  पत्नी राबड़ी देवी ने पहली बार बेटे तेज प्रताप के प्रेम संबंधों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा लड़ाई हर घर में होता है, लेकिन सभी को मेरा घर नजर आता है। 

उन्होंने कहा कि सब घर की कहानी है। किसी का घर हो बड़ाहोयाछोटाघर सब जगह बंटवारा होता है लेकिन सबको मेरा ही घर दिखता है। राबड़ी देवी ने अपने बयान से साफ कर दिया कि इस पूरी घटना में मीडिया में दिखाई गई खबरों से नाखुश हैं।

इस दौरान उन्होंने बीती रात पटना में व्यवसायी गोपाल  खेमका की हत्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले बेटे को मार दिया, फिर पिता की हत्या कर दी। अब किसी को बिहार में जंगलराज नजर नहीं आएगा। 

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर राबड़ी देवी ने कहा कि जो काम बीस साल से नहीं हुआ, वह दो महीने में कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि सब बाकी डॉक्यूमेंट मांग रहा है उसको नहीं देना है सिर्फ अपना  वोटर कार्ड देना है।

बता  दें कि तेज प्रताप मे 12 साल पुराने रिलेशन सामने आने के बाद लालू यादव ने पार्टी और परिवार से अलग कर दिया था। 

Report - ranjan kumar