Rahul Gandhi In Bihar: राहुल गांधी का नए साल में दूसरा बिहार दौरा, इन दिन आ रहे हैं पटना, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

Rahul Gandhi In Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी 5 फरवरी को पटना आ रहे हैं।

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi visit Bihar- फोटो : social media

Rahul Gandhi In Bihar: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। नए साल में राहुल गांधी दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। राहुल गांधी के आगमन को लेकर तैयारी शुरु हो गई है। राहुल गांधी  5 फरवरी को बिहार आ रहे हैं। राहुल गांधी कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी अनुसार राहुल गांधी जगलाल चौधरी जयंती समारोह में भाग लेंगे। इसकी जानकारी बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी है। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा कि, नेता विपक्ष राहुल गांधी 5 फरवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में श्री जगलाल चौधरी जयंती समारोह में भाग लेंगे। राहुल गांधी जनवरी पिछले महीने 18 जनवरी को बिहार आए थे। राहुल गांधी तब संविधान को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिए थे। वहीं अब एक बार फिर राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं। उनके बिहार दौरे को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। मालूम हो कि 5 फरवरी को ही दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव होना है और कुछ ही महीनों में बिहार विधानसभा चुनाव भी होना है। 

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी  हलचल तेज है ऐसे में राहुल गांधी के आगमन को अहम माना जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि सारण के गड़खा निवासी स्वतंत्रता सेनानी बिहार की अंतरिम सरकार में चार कैबिनेट मंत्रियों में से एक रहें थे। महात्मा गांधी के आंदोलनों से प्रभावित होकर स्व जगलाल चौधरी ने कलकता मेडिकल कॉलेज में  अंतिम वर्ष के छात्र होने के बावजूद अपनी पढ़ाई छोड़ दी और स्वतंत्रता आंदोलन में खुद पड़े। इनके दो पुत्रों ने भी देश की आजादी की लड़ाई में महती भूमिका निभाई। 

11 अगस्त 1942 को इनके बड़े पुत्र इंद्रदेव चौधरी सचिवालय पर झंडा फहराने के दौरान अंग्रेजों के गोली से घायल हो गए थे जो 22 अगस्त 1942 को अपने जख्मों से लड़ते हुए  देश के लिए शहीद हो गए। जब इनका शव 40वर्षों की सजा काट रहें स्व. जगलाल चौधरी के पास लाया गया तो इन्होंने कहा कि मेरा बेटा धन्य हो गया जो देश के काम आया। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 5 फरवरी को पूर्वाह्न 11:30 बजे देश के नेता विपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पटना में जयंती समारोह को संबोधित करेंगे और स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के स्मृति में सम्मान समारोह में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार चौधरी होंगे जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेसजन शामिल होंगे।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट

Editor's Picks