Bihar Politics: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, पटना में दर्ज हुआ FIR, जानिए पूरी खबर

Bihar Politics: लोकसभा नेता विरोधी दल राहुल गांधी के द्वारा पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर किए गए अभद्र टिप्पणी से बिहार की सियासत गरमा गई है। इस मामले में पटना में राहुल गांधी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Rahul Gandhi troubles increased- फोटो : social media

Bihar Politics:  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर विवाद गहरा गया है। दरभंगा के सिमरी स्थित होटल मानसरोवर के पास कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद द्वारा आयोजित सभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी की। सभा के दौरान प्रधानमंत्री और उनकी मां को अपमानजनक शब्द कहे जाने का आरोप लगाया गया है।

राहुल गांधी पर केस दर्ज 

बिहार बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि “प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ‘वोट चोर’ कहना तथा व्यक्तिगत स्तर पर गाली-गलौज करना पूरी तरह से आपराधिक कृत्य है, जिससे देश की 140 करोड़ जनता की भावनाओं को ठेस पहुँची है।”

लोकतंत्र के लिए चिंता

इस विवाद पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने भी कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा, “राजद-कांग्रेस की राजनीतिक संस्कृति में गाली-गलौज जैसी नीचता शामिल है। चुनाव का आगाज भी नहीं हुआ और विपक्ष जिस स्तर की घटिया राजनीति पर उतर आया है, वह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है।

सियासत गरमाई

उन्होंने कहा कि, यह प्रधानमंत्री का ही नहीं बल्कि देश के गरीब, दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज का भी अपमान है।” फिलहाल मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में गर्माहट बढ़ गई है और स्थानीय स्तर पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग तेज हो गई है।