Bihar Politics - पटना आ रहे हैं राहुल गांधी, लालू-तेजस्वी से मुलाकात को लेकर कांग्रेस सांसद ने बता दिया पूरा प्लान
Bihar Politics - शिक्षा न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं। जिसके बाद से उनके तेजस्वी और लालू यादव से मिलने की चर्चा भी शुरू हो गई है।
Patna - राहुल गांधी सहित कांग्रेस अब युवाओं को साधने में लगी है। जहां एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पटेल छात्रावास के छात्रों से मुलाकात की. वहीं अब राहुल गांधी भी आगामी 15 मई को पटना आ रहे हैं। इस साल राहुल गांधी का यह पांचवां बिहार दौरा होगा।
शिक्षा न्याय यात्रा की होगी शुरुआत
कांग्रेस 15 मई से शिक्षा न्याय यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 15 मई को दरभंगा में छात्रों के साथ संवाद करेंगे। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
लालू यादव और तेजस्वी से नहीं होगी भेंट
वहीं बिहार दौरे के दौरान राहुल गांधी की भेंट लालू यादव या तेजस्वी यादव से होने को लेकर सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने बताया ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से कांग्रेस का कार्यक्रम है। इसलिए लालू या तेजस्वी से राहुल मुलाकात करेंगे या नहीं, यह निश्चित नहीं है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महागठबंधन में इसको लेकर किसी प्रकार का मनमुटाव है।
गौरतलब है कि लालू यादव लंबे समय तक बीमारी के कारण दिल्ली में थे। जहां कांग्रेस की तरफ से कृष्णा अल्लवारू उनसे मिलने पहुंचे थे। अभी लालू यादव पटना में है, ऐसे में यह कयास लगाए जा रहा था कि राहुल उनके आवास पर जा सकते हैं।
रिपोर्ट - धीरज सिंह