Railway News: रेल यात्रियों को जनरल टिकट लेने के लिया अब करना होगा यह काम! टिकट खिड़की पर नहीं यहां आसानी से मिलेगा

Railway News: रेल यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे ने जनरल टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है...

ट्रेन
general tickets- फोटो : social media

Railway News: भारतीय रेलवे को देश का लाइफ लाइन कहा जाता है। प्रतिदिन करोड़ों लोग रेल से यात्रा करते हैं। कई लोग जेनरल टिकट पर यात्रा करते हैं और रेलवे स्टेशनों पर जेनरल टिकट के लिए लंबी लाइन लगी रहती है। लेकिन अब रेलवे ने जेनरल टिकट वालों को बड़ी राहत दी है। मिली जानकारी अनुसार रेलवे ने जनरल टिकट प्राप्त करने की प्रक्रिया को बेहद सरल बना दिया है। अब यात्री क्यूआर कोड स्कैन करके कुछ ही सेकंड में जनरल टिकट ले सकते हैं। 

कहां-कहां लगाए गए हैं क्यूआर कोड?

रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिन्हें मोबाइल से स्कैन करने पर यात्री सीधे टिकट बुक कर सकते हैं। इस नई सुविधा को स्टेशनों पर भीड़ कम करने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। क्यूआर कोड रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम), प्रवेश द्वार और मुख्य भवन के पास लगाए गए हैं। यात्री इन कोड को स्कैन कर अपनी यात्रा के लिए जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।

अब तक चार माध्यमों से बुक होते थे जनरल टिकट

यात्री जनरल टिकट के लिए अभी तक चार माध्यम से टिकट बुक कराते थे। जिसमें  रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम), टीटीई के पास उपलब्ध एप और प्रिंटर और स्टेशन से बाहर स्थित जेटीबीएस काउंटर शामिल है। इन्हीं माध्यम से जनरल टिकट बुक किए जाते थे। वहीं अब क्यूआर कोड से टिकट बुकिंग का विकल्प भी जुड़ गया है। स्कैन करने पर यात्री के मोबाइल में जनरल टिकट एप डाउनलोड होगा। जिससे गंतव्य स्टेशन, पैसेंजर या एक्सप्रेस टिकट का चयन किया जा सकेगा। विकल्प चुनते ही ऑनलाइन भुगतान कर टिकट प्राप्त हो जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया मात्र 15 सेकंड में पूरी हो जाएगी।

महाकुंभ मेले और अन्य भीड़भाड़ वाले अवसरों पर राहत

प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस सुविधा को अपनाया गया। इससे पहले यह पूर्वोत्तर रेलवे में शुरू की गई थी और प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी, झूंसी, नैनी, अयोध्या धाम, मिर्जापुर और विंध्याचल जैसे स्टेशनों पर लागू की गई थी। अब इसे मुजफ्फरपुर और आसपास के स्टेशनों पर भी शुरू कर दिया गया है।

भीड़भाड़ और लंबी कतारों से मिलेगी राहत

होली, गर्मी की छुट्टियों और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर यात्रियों को टिकट के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ता है। जिससे कई बार हंगामे की स्थिति भी बन जाती है। क्यूआर कोड आधारित इस नई व्यवस्था से यात्री स्टेशन के प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर और दीवारों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे। इससे समय की बचत होगी और भीड़भाड़ से भी राहत मिलेगी।

Editor's Picks