Indin Railways News: 1-2 नवंबर को रेलवे रिजर्वेशन रहेगा बंद! रेलवे की डिजिटल पटरी थमेगी आज रात, यात्रियों को होगी भारी दिक्कत
Indin Railways News: रेल यात्रियों के लिए आज की रात परेशानी भरी साबित हो सकती है।...
Indin Railways News: रेल यात्रियों के लिए आज की रात परेशानी भरी साबित हो सकती है। भारतीय रेल की करेंट बुकिंग और ऑनलाइन रिजर्वेशन प्रणाली शनिवार रात से रविवार सुबह तक पूरी तरह ठप रहेगी। कोलकाता स्थित आईआरसीटीसी और क्रिस के सर्वर पर पीएनआर फाइलों और डेटाबेस के कंप्रेशन (डेटा मेंटेनेंस) का काम किया जाएगा, जिसके चलते लगभग साढ़े पांच घंटे तक सभी सेवाएं बाधित रहेंगी।
मालदा मंडल के पीआरए गुड्डू साह ने बताया कि यह कार्य तकनीकी रखरखाव के तहत किया जा रहा है। इस दौरान 1 नवंबर की रात 11:45 बजे से लेकर 2 नवंबर की सुबह 5:30 बजे तक रिजर्वेशन प्रणाली प्रभावित रहेगी। इस दौरान यात्री चार्टिंग, करेंट टिकट बुकिंग, इंटरनेट बुकिंग, काउंटर रिजर्वेशन, 139 हेल्पलाइन और रेलवे से जुड़े सभी मोबाइल एप्स के ज़रिए कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा की योजना इस अवधि को ध्यान में रखकर बनाएं, ताकि टिकट बुकिंग में दिक्कत न हो। जो यात्री करेंट बुकिंग या तत्काल टिकट लेने की सोच रहे हैं, उन्हें या तो पहले से टिकट बुक कर लेना चाहिए या फिर 2 नवंबर की सुबह के बाद प्रक्रिया शुरू करनी होगी।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह तकनीकी कार्य देशभर के डेटा सर्वर को अपडेट और बेहतर करने के लिए किया जा रहा है, ताकि भविष्य में टिकट बुकिंग और पूछताछ की प्रक्रिया और तेज़ व सुरक्षित हो सके।
हालांकि, यात्रियों में इस घोषणा को लेकर नाराज़गी भी देखी जा रही है। कई यात्रियों ने कहा कि त्योहारों के मौसम में ऐसी मेंटेनेंस गतिविधियों से आम जनता को दिक्कत होती है। रेलवे का कहना है कि यह असुविधा अस्थायी है, मगर इसके बाद सिस्टम और मज़बूत होगा।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    