Railway News: रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब आने-जाने का टिकट साथ बुक करने पर मिलेगा 20% छूट, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
Railway News: रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे के नए आदेश के अनुसार अब आने-जाने का टिकट साथ में बुक करने पर यात्रियों को 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आइए जानते हैं इसका लाभ कैसे मिलेगा
Railway News: भारतीय रेलवे को देश का लाइफ लाइन कहा जाता है। हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। वहीं त्योहारी सीजन में तो ट्रेनों में खचाखच भीड़ होती है। ऐसे में त्योहारों से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए "राउंड ट्रिप पैकेज योजना" शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर किराए के बेस फेयर पर 20% की छूट मिलेगी। यह योजना 14 अगस्त से लागू होगी।
इस शर्त पर मिलेगा लाभ
रेलवे के मुताबिक, योजना का लाभ केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जो दोनों यात्राओं का टिकट एक साथ बुक करेंगे और दोनों टिकटों में यात्रियों के नाम समान होंगे। साथ ही, दोनों टिकट एक ही क्लास और एक ही स्टेशन जोड़ी के लिए होने चाहिए।
योजना के मुख्य नियम
Onward Journey (जाने की यात्रा): 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच। Return Journey (आने की यात्रा): 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच। अगर इस अवधि के दौरान आप टिकट कराते हैं तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।
टिकट दोनों ओर कन्फर्म होना जरूरी
टिकट ऑनलाइन या काउंटर दोनों एक ही माध्यम से बुक होने चाहिए। योजना सभी क्लास और सभी ट्रेनों (स्पेशल ट्रेनों सहित) में लागू होगी, लेकिन Flexi Fare वाली ट्रेनों में लागू नहीं होगी। छूट केवल जाने की यात्रा के बेस फेयर पर मिलेगी, आने की यात्रा पर कोई छूट नहीं।
अन्य शर्तें
टिकट में कोई बदलाव या संशोधन संभव नहीं होगा। छूट वाले पास, कूपन, PTO आदि मान्य नहीं होंगे। योजना के तहत टिकट का रिफंड नहीं मिलेगा। रेलवे का कहना है कि इस स्कीम का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा बढ़ाना और दोनों दिशा में ट्रेनों के सही उपयोग को सुनिश्चित करना है।