Raxaul DSP Suspend: DSP धीरेन्द्र कुमार को किया सस्पेंड, DIG की रिपोर्ट पर पहले पद से हटाया गया और अब नीतीश सरकार ने किया निलंबित

Raxaul DSP Suspend: रक्सौल के एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार को गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते बिहार सरकार ने निलंबित कर दिया है।

रक्सौल SDPO धीरेंद्र कुमार निलंबित- फोटो : SOCIAL MEDIA

Raxaul DSP Suspend: रक्सौल के एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार को गंभीर अनियमितताओं के चलते नीतीश सरकार ने निलंबित कर दिया है। DIG की जांच रिपोर्ट में आरोप प्रमाणित पाए गए थे, जिसके बाद पहले उन्हें पद से हटाया गया और अब गृह विभाग ने सस्पेंशन की अधिसूचना जारी की है। 

इससे पहले बिहार के चंपारण रेंज से एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए रक्सौल के डीएसपी धीरेंद्र कुमार को पुलिस मुख्यालय ने पद से हटा दिया था, जिसके बाद उन्हें मुख्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया गया था। इस कदम के पीछे कारण है चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय की जांच रिपोर्ट, जिसमें डीएसपी पर भ्रष्टाचार और गंभीर अनियमितताओं के आरोप साबित हुए थे।

आरोपों का विवरण: क्या-क्या गड़बड़ियां सामने आईं?

डीआईजी की जांच में निम्नलिखित आरोप सामने आए:

एक कपड़ा व्यवसायी से जुड़े मामले में नाम हटाने के बदले रिश्वत लेना।

कई मामलों में बिना जांच के अनुचित पर्यवेक्षण आदेश जारी करना।

भूमाफियाओं और दलालों के साथ संदिग्ध संबंध।

ऑफिस के सिपाही नीरज कुमार की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई।