Bihar News: बाप रे ! बिहार के इस बड़े अस्पताल में रिकॉर्ड 5 हजार मरीज पहुंचे, बुलाए गए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी, तीन विभाग में रोगियों की भरमार
Bihar News: बिहार के बड़े अस्पताल IGIMS के इतिहास में पहली बार एक दिन में 5 हजार से अधिक मरीज पहुंचे हैं। अस्पताल में भीड़ का आलम यह था कि अस्पताल प्रशासन को अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करनी पड़ी।

Bihar News: बिहार के बड़े अस्पताल में एक दिन में रिकॉर्ड मरीज पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि अस्पताल के व्यवस्था को सही रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को बुलाना पड़ रहा है। तीन विभागों में सबसे अधिक रोगी पहुंच रहे हैं। दरअसल, होली की छुट्टियों के बाद सोमवार को सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं सामान्य हो गईं। जिससे मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल और एलएनजेपी समेत अन्य अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा रहा। आईजीआईएमएस में रिकॉर्ड 5,103 मरीज पहुंचे, जो अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इससे पहले 2023 में यहां 4,847 मरीजों का आंकड़ा दर्ज हुआ था।
सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ी
आईजीआईएमएस और पटना एम्स को छोड़कर बाकी सरकारी अस्पतालों में शनिवार को होली की छुट्टी थी। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण ओपीडी बंद रही, जिससे सोमवार को मरीजों की भीड़ बढ़ गई। आईजीआईएमएस में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिसके चलते अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात करना पड़ा। आईजीआईएमएस मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल के अनुसार, "संस्थान के इतिहास में पहली बार एक दिन में 5,000 से अधिक मरीजों का ओपीडी में आना दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा मरीज स्किन, पल्मोनरी और नेत्र रोग विभाग में पहुंचे।"
पीएमसीएच में मरीजों की संख्या बढ़ी
पीएमसीएच में औसतन रोज़ाना 1,500 मरीज ओपीडी में आते हैं, लेकिन सोमवार को यह संख्या बढ़कर 1,816 हो गई। सबसे अधिक मरीज चर्म रोग विभाग (378), मेडिसिन (296), शिशु रोग (89) और नेत्र रोग (118) में पहुंचे।
एनएमसीएच में 2700 मरीज, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अफरातफरी
पटना सिटी के एनएमसीएच में दो दिनों के अवकाश के बाद ओपीडी खुलते ही 2,700 से अधिक मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। मरीजों की लंबी कतारें रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर धूप में भी लगी रहीं। एनएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. सरोज कुमार ने बताया कि 2,347 नए मरीजों ने ओपीडी में इलाज कराया, जबकि 337 मरीज रिन्यूअल के लिए पहुंचे। सबसे अधिक 582 मरीज मेडिसिन विभाग, 387 स्किन, 243 ऑर्थोपेडिक्स और 158 मरीज ईएनटी विभाग में इलाज के लिए आए।
अस्पताल प्रशासन सतर्क
अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की और सभी ओपीडी डॉक्टरों को ड्यूटी पर लगाया। पैथोलॉजिकल जांच के लिए भी लंबी कतारें देखी गईं।