दीपावली और छठ पर बिहार आने वालों के लिए राहत! दरभंगा एयरपोर्ट से 34 फ्लाइटें, टिकट की किल्लत कम होने की उम्मीद

Bihar Airport: पटना के लिए फ्लाइट टिकटों की कीमत 30 हजार रुपए तक पहुंच गई है, जबकि ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के पार है। ...........

दीपावली और छठ पर बिहार आने वालों के लिए राहत!- फोटो : social Media

Bihar Airport: बिहार का आदमी चाहे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु या अन्य शहरों में क्यों न रहे, छठ महापर्व और दीपावली के अवसर पर घर आने की इच्छा हर किसी के दिल में जरूर उठती है। यही वजह है कि इस समय पटना और दरभंगा के लिए ट्रेन और फ्लाइट टिकटों की भारी किल्लत देखी जा रही है। पटना के लिए फ्लाइट टिकटों की कीमत 30 हजार रुपए तक पहुंच गई है, जबकि ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के पार है। रेलवे ने हाल में स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्री दबाव को कम करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उतनी ही बनी हुई है।

दीपावली 20 अक्टूबर और छठ पूजा 27 अक्टूबर को है। इस अवसर पर यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए एयरलाइंस ने भी कदम उठाया है। इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट ने पटना के लिए 200 अतिरिक्त फ्लाइटें संचालित करने का फैसला किया है। इसके बावजूद किराया अभी भी अपेक्षाकृत उच्च है।

वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। इस बार विंटर शेड्यूल के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से कुल 34 विमानों का आवागमन होगा। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, पर तैयारी अंतिम चरण में है। इस नई व्यवस्था में अकासा एयर को बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के लिए 3 नया स्लॉट, एयर इंडिया एक्सप्रेस को बेंगलुरु- दिल्ली के लिए 2 नया स्लॉट, और स्पाइसजेट को अहमदाबाद का 1 नया स्लॉट दिया गया है। वहीं, इंडिगो ने मुंबई रूट को डेली कर दिया है।

अब दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों को और अधिक विकल्प मिलेंगे। वर्तमान में इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। अब चौथी एयरलाइन एयर इंडिया भी इसमें शामिल हो गई है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस कदम से टिकट दरों में स्थिरता आएगी और यात्रियों को सुविधा बढ़ेगी।

इसके अलावा, दरभंगा एयरपोर्ट का वर्तमान ऑपरेशन आठ घंटे का है। इसके बढ़ाकर 12 घंटे करने के लिए हेडक्वार्टर को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव स्वीकार होने के बाद अधिक विमानों की आवाजाही संभव होगी। नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू होने के बाद और एयरलाइंस को जोड़ने में मदद मिलेगी, जिससे बिहार आने-जाने वालों को और भी बेहतर विकल्प मिलेंगे।

इस तरह दीपावली और छठ पर्व पर बिहार आने वालों के लिए यात्री संकट को कम करने की तैयारी तेज है। यात्रियों को उम्मीद है कि अतिरिक्त फ्लाइटें और सुविधा विस्तार उनके सफर को आसान बनाएंगे।