बाहुबलियों के गढ़ में मोकामा-बाढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 110 गिरफ्तार, अवैध हथियार-गोलियां बरामद, अनंत से लड़ रही सूरजभान की पत्नी वीणा देवी

बाढ़ और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में कई बड़े बाहुबली छवि वाले नेताओं ने चुनावी मैदान में जोर दिखा रहे हैं. वहीं पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है.

Mokama-Barh
Mokama-Barh- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटना पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत बाढ़-1 अनुमंडल  क्षेत्राधिकार के सभी थानों में सघन छापेमारी की गई। अनुमंडल में बाढ़ और मोकामा दोनों विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 110 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इनमें वारंटी, फरार अभियुक्त और आपराधिक मामलों में संलिप्त लोग शामिल हैं।


छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 अवैध हथियार, 6 जिंदा कारतूस और 2 खोखा बरामद किए हैं। वहीं असामाजिक तत्वों पर CCA (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा या भय का माहौल न बने।


बाढ़ और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में कई बड़े बाहुबली छवि वाले नेताओं ने चुनावी मैदान में जोर दिखाना शुरू किया है. मोकामा से दोनों प्रमुख उम्मीदवार जदयू के अनंत सिंह और राजद की वीणा देवी (पूर्व सांसद बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी) दबंग छवि के हैं. अनंत सिंह हाल ही में जेल से बेल पर रिहा हुए हैं. वही बाढ़ में राजद प्रत्याशी लल्लू मुखिया भी बाहुबली छवि के हैं. ऐसे में इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आपराधिक मामलों में संलिप्त लोगों द्वारा चुनाव को प्रभावित करने की किसी प्रकार की संभावना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस सक्रिय है. 


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बाढ़-1) राकेश कुमार ने बताया कि अब तक 110 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और अवैध हथियारों की जब्ती हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और आगे भी सघन अभियान जारी रहेगा।  पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सूरत में आपराधिक तत्वों को चुनाव को प्रभावित करने नहीं दिया जाएगा।


रविशंकर की रिपोर्ट