'गिद्धों' को हटाकर खुद आत्म-मंथन करें, तभी सार्थक होगी समीक्षा, RJD की समीक्षा बैठक पर रोहिणी आचार्य का तीखा तंज

तेजस्वी की अपनी बहन रोहिणी आचार्य के एक तीखे तंज ने पार्टी के भीतर मचे घमासान को सार्वजनिक कर दिया है। रोहिणी ने समीक्षा को 'दिखावा' बताते हुए तेजस्वी के इर्द-गिर्द मौजूद करीबियों को 'गिद्ध' करार दिया और उन्हें खुद 'आत्म-मंथन' करने की नसीहत दे डाली

Patna -: पटना में बजट सत्र को लेकर बुलाई गई RJD संसदीय दल की बैठक के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। एक तरफ सांसद सुधाकर सिंह ने विधानसभा सत्र के बाद तेजस्वी यादव की 'जन-यात्रा' का ऐलान किया है, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी की अपनी बहन रोहिणी आचार्य ने इस पूरी कवायद पर तंज कसते हुए इसे 'दिखावा' करार दिया है। रोहिणी ने पार्टी के भीतर मौजूद चाटुकारों पर निशाना साधते हुए तेजस्वी को आत्म-मंथन की सलाह दी है।

रोहिणी आचार्य का 'अपनोंपर बड़ा हमला 

तेजस्वी यादव द्वारा बजट सत्र और चुनावी हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक पर रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि समीक्षा का दिखावा करने से ज्यादा जरूरी 'खुद' आत्म-मंथन करने और जिम्मेदारी लेने की है। रोहिणी ने इशारों-इशारों में तेजस्वी के करीबियों पर निशाना साधते हुए कहा कि "अपने इर्द-गिर्द कब्जा जमाए बैठे चिन्हित 'गिद्धों' को ठिकाने लगाने का साहस दिखाने के बाद ही किसी भी समीक्षा की सार्थकता साबित होगी।" उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में अंत में लिखा— "पब्लिक सब जानती है।"

सुधाकर सिंह ने दी बैठक की जानकारी 


इससे पहले, लगभग तीन घंटे तक चली इस अहम बैठक के बाद सांसद सुधाकर सिंह ने बताया कि पार्टी ने लोकसभा के आगामी बजट सत्र में बिहार को 'विशेष राज्य का दर्जा' और 'विशेष पैकेज' दिलाने की मांग को आक्रामक तरीके से उठाने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव में मिली हार की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है जो जल्द ही तेजस्वी यादव को सौंपी जाएगी।

विधानसभा सत्र के बाद तेजस्वी की यात्रा 

सुधाकर सिंह ने पार्टी की भविष्य की रणनीति साझा करते हुए कहा कि बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सरकार को घेरा जाएगा और इसके तुरंत बाद तेजस्वी यादव पूरे प्रदेश की यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य जनता के बीच जाकर संगठन को दोबारा खड़ा करना है। हालांकि, रोहिणी आचार्य के बयान के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या तेजस्वी बाहरी यात्रा पर निकलने से पहले पार्टी के भीतर की 'सफाई' कर पाएंगे?